अतीक अहमद के गैंग IS-227 के गुर्गे के खिलाफ एफआईआर:कौशांबी में जमीन कब्जे को लेकर हुई थी मारपीट, आरोपी सउद शूटर को पनाह देने में भेजा गया जेल
कौशांबी के मंझनपुर विनियमित क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जे में मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। थाना पुलिस ने एक जमीन कारोबारी की तहरीर पर माफिया अतीक अहमद गैंग के शार्प शूटर अब्दुल कवि के पनाहगार पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत उसके करीबियों पर केस दर्ज किया है। वहीं घायल जमीन कारोबारी मुस्तकीम का इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी असपाल में चल रहा है। भाजपा कार्यालय के पीछे 2 कारोबारी की जमीन मंझनपुर के भाजपा कार्यालय के पीछे जमीन के 2 कारोबारी वसीम व इरफान की जमीन है। दोनों ने किसान से जमीन खरीद कर प्लाटिंग कर रहे है। दीपावली के दिन इरफान पक्ष के लोग जमीन पर मिट्टी डालने लगे। जिसका विरोध वसीम ने करना शुरू किया। इस दौरान बातचीत का विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों ने आपस में मारपीट कर एक दूसरे का सिर फोड़ दिया। मारपीट में इरफान पक्ष से मुस्तकीम साजिद एवं मुस्तकीम घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष के वसीम एवं एक अन्य युवक घायल हुआ। वसीम व अन्य युवक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। आरोपियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजने की तैयारी वारदात के बाद दोनों पक्ष ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। जमीन कारोबारी मुस्तकीम की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपी बनाए गए वसीम, राशिद, मुकर्रम, फैज, साउद (पूर्व ब्लाक, मूरतगंज) दिलशाद एवं सुग्गा यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले मे आरोपियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजने के तैयारी में जुटी है। मंझनपुर में बेस कीमती जमीन पर कब्जा थाना पुलिस ने जमीन विवाद में मारपीट के आरोप में जिन लोगों पर केस दर्ज किया है। वह प्रयागराज के अतीक अहमद गैंग IS-227 के शार्प शूटर अब्दुल कवि को 17 साल तक पुलिस की नजर से छिपा कर रखने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस अफसरों ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की निर्मम हत्या के बाद बदमाश अब्दुल कवि की तलाश शुरू की। जिसमें मूरतगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख मो. साउद, उसके बेटे फैज का नाम सामने आया। जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर जेल में बंद किया। मौजूदा समय मे पुलिस की लचर अदालती पैरवी से मो. साउद व उसका बेटा फैज जेल से बाहर है। वह अब नगर क्षेत्र मंझनपुर के विनियमित क्षेत्र की बेस कीमती जमीन पर कब्जा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में जुटा है। वहीं एफआईआर में साउद के साथ उसके बेटे फैज, वसीम, राशिद, मुकर्रम, दिलशाद व सुग्गा यादव का नाम सामने आया है। थाना प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि घायल मुस्तकीम के तहरीर के आधार पर मामले मे जांच कराई गई। जिसके क्रम में सामने आने वाले लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी बनाए गए लोगों के संबंध में कई जानकारी प्रकाश में आई है। उनका आपराधिक इतिहास एकत्रित कर आला अफसरों को कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
What's Your Reaction?