अमरोहा में गजरौला थाने के सामने भीषण जाम:ट्रक और कार में टक्कर के बाद कार चालक का हंगामा, आधा घंटे के बाद खुला ट्रैफिक
अमरोहा के गजरौला थाने के सामने रात करीब आठ बजे भीषण जाम लग गया। इस जाम में बिजनौर दिशा से आ रहे दर्जनों वाहन फंस गए। साथ ही कई किमी तक वाहनों के पहिए थम गए। 20 मिनट तक कार चालक और ट्रक चालक में कहासुनी होती रही। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे कार मालिक को समझाया। जिसके बाद जाम में फंसे दर्जनों वाहन रेंग रेंग कर निकलते दिखाई दिए। करीब आधे घंटे तक गजरौला थाने के सामने जाम की स्थिति रही। दरअसल यह पूरा मामला गजरौला थाने के सामने बिजनौर - गजरौला स्टेट हाईवे का है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे इंदिरा चौक पर बिजनौर दिशा से आया एक ट्रक एक कार से टकरा गया था। इस हादसे में एक नई कार के अगले हिस्से में ट्रक के टकराने से स्क्रेच आ गई थी। कार के अगले हिस्से में स्क्रेच आ जाने से कार मालिक भड़क गया और कार को ट्रक के आगे ही खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों चालकों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। उधर इन चालकों की कहासुनी के चलते बिजनौर दिशा से आ रहे तमाम वाहनों के पहिए थम गए। काफी देर बाद दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और कार को साइड में खड़ा कराया। लेकिन तब तक कई किमी तक जाम लग चुका था। उधर इस जाम की वजह से तमाम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद दोनों वहां सड़क से हटे। जिसके बाद जाम खुल सका। करीब आधे घंटे तक जाम के हालात रहें। देखें फोटो...
What's Your Reaction?