अमेठी एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर:दुकानदार के एकाउंट में घूस का पैसा मंगवाने के आरोप में हुई कार्रवाई

अमेठी में घूस की रकम को जबरन किराना दुकानदार के खाते में ट्रांसफर करवाना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। दुकानदार की शिकायत के बाद एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपी सिपाही गौरीगंज थाने में तैनात था। जो जबरन दुकानदार के खाते में घूस की रकम को मंगवाता था। मना करने पर दुकानदार से अक्सर अभद्रता करता था। पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। जहां कोतवाली के ठीक सामने कृष्णा किराना बाजार नाम से एक दुकान है। जिसका संचालन हिमांशु जायसवाल करते हैं। हिमांशु ने एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गौरीगंज थाने में तैनात हल्का सिपाही श्याम नारायण सिंह आए दिन किसी न किसी से घूस का पैसा उसके खाते में लेने के लिए कहते थे। जब उन्हें बताया गया कि यह अकाउंट जीएसटी से ऐड है, तो सिपाही ने मां बहन की गाली दी और दुकान न खोलने की धमकी दी। इसके अलावा सिपाही लगातार आए दिन उसे प्रताड़ित करता था। बाइक से आने जाने पर भी उसे जबरन बीच रास्ते अभद्रता करता था। कुछ दिन पहले सिपाही ने दबाव बनाते हुए जबरन उसके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति 10 हजार रुपए मंगवा लिया। पैसे आने के बाद दुकानदार हिमांशु जायसवाल सिपाही ने पैसे ले लिया। व्यवसायी ने एक दिन पहले पूरे मामले की शिकायत एसपी अनूप सिंह से की। शिकायत मिलते ही एसपी ने मामले की जांच करवाई, तो मामला सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही श्याम नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वही 24 घंटे के भीतर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Nov 22, 2024 - 12:55
 0  147.5k
अमेठी एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर:दुकानदार के एकाउंट में घूस का पैसा मंगवाने के आरोप में हुई कार्रवाई
अमेठी में घूस की रकम को जबरन किराना दुकानदार के खाते में ट्रांसफर करवाना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। दुकानदार की शिकायत के बाद एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपी सिपाही गौरीगंज थाने में तैनात था। जो जबरन दुकानदार के खाते में घूस की रकम को मंगवाता था। मना करने पर दुकानदार से अक्सर अभद्रता करता था। पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। जहां कोतवाली के ठीक सामने कृष्णा किराना बाजार नाम से एक दुकान है। जिसका संचालन हिमांशु जायसवाल करते हैं। हिमांशु ने एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गौरीगंज थाने में तैनात हल्का सिपाही श्याम नारायण सिंह आए दिन किसी न किसी से घूस का पैसा उसके खाते में लेने के लिए कहते थे। जब उन्हें बताया गया कि यह अकाउंट जीएसटी से ऐड है, तो सिपाही ने मां बहन की गाली दी और दुकान न खोलने की धमकी दी। इसके अलावा सिपाही लगातार आए दिन उसे प्रताड़ित करता था। बाइक से आने जाने पर भी उसे जबरन बीच रास्ते अभद्रता करता था। कुछ दिन पहले सिपाही ने दबाव बनाते हुए जबरन उसके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति 10 हजार रुपए मंगवा लिया। पैसे आने के बाद दुकानदार हिमांशु जायसवाल सिपाही ने पैसे ले लिया। व्यवसायी ने एक दिन पहले पूरे मामले की शिकायत एसपी अनूप सिंह से की। शिकायत मिलते ही एसपी ने मामले की जांच करवाई, तो मामला सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही श्याम नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वही 24 घंटे के भीतर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow