अयोध्या पुलिस ने 22 घंटे की भीतर बरामद की बच्ची:मां के खौफ से पुलिस के नीचे छिपी थी, तीन थाने की फोर्स ढूंढने में लगी थी

अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के पंडितपुर की रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची को तीन थानों की पुलिस ने 22 घंटे के भीतर एक माइनर की पुलिया से ढूंढ निकाला। बच्ची शनिवार को दोपहर स्कूल से निकल कर गांव के ही एक माइनर की पुलिया के नीचे छिप गई थी, जिसे पुलिस टीम ने आज बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि बच्ची अपनी मां के खौफ से घर न जाकर माइनर में छिप गई थी। जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र के पंडित पुर निवासी शिवानी अचानक स्कूल से निकली और घर न जाकर माइनर में छिप गई। घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस टीम खोज में जुट गई थी। रौनाही बीकापुर और थाना बाबा बाजार की पुलिस टीम तलाश में जुटी रही। रात भर इलाके की सघन काम्बिंग की गई लेकिन बच्ची नहीं मिली। रविवार को गांव के पास स्थित माइनर की पुलिया के नीचे छिपी मिली। रात भर पुलिया में छिपी रहने के कारण बच्ची की हालत काफी खराब हो गई थी, जिसे डॉक्टरों को दिखाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही पंकज कुमार सिंह ने बताया बच्ची अपनी मां के किसी बात से डर कर भागी थी। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर, बाबा बाजार और रौनाही पुलिस को लगाया गया था। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बरामद कर लिया। बालिका के भयभीत होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो माता पिता और बालिका तीनों की काउसिलिंग कराई जाएगी।

Dec 2, 2024 - 11:05
 0  120.1k
अयोध्या पुलिस ने 22 घंटे की भीतर बरामद की बच्ची:मां के खौफ से पुलिस के नीचे छिपी थी, तीन थाने की फोर्स ढूंढने में लगी थी
अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के पंडितपुर की रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची को तीन थानों की पुलिस ने 22 घंटे के भीतर एक माइनर की पुलिया से ढूंढ निकाला। बच्ची शनिवार को दोपहर स्कूल से निकल कर गांव के ही एक माइनर की पुलिया के नीचे छिप गई थी, जिसे पुलिस टीम ने आज बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि बच्ची अपनी मां के खौफ से घर न जाकर माइनर में छिप गई थी। जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र के पंडित पुर निवासी शिवानी अचानक स्कूल से निकली और घर न जाकर माइनर में छिप गई। घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस टीम खोज में जुट गई थी। रौनाही बीकापुर और थाना बाबा बाजार की पुलिस टीम तलाश में जुटी रही। रात भर इलाके की सघन काम्बिंग की गई लेकिन बच्ची नहीं मिली। रविवार को गांव के पास स्थित माइनर की पुलिया के नीचे छिपी मिली। रात भर पुलिया में छिपी रहने के कारण बच्ची की हालत काफी खराब हो गई थी, जिसे डॉक्टरों को दिखाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही पंकज कुमार सिंह ने बताया बच्ची अपनी मां के किसी बात से डर कर भागी थी। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर, बाबा बाजार और रौनाही पुलिस को लगाया गया था। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बरामद कर लिया। बालिका के भयभीत होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो माता पिता और बालिका तीनों की काउसिलिंग कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow