अयोध्या में पेड़ से लटकता मिला किसान का शव:खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा, पोस्टमार्टम को भेजा शव

अयोध्या के सरायमीर में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सरायपीर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान हौसिल प्रसाद पुत्र भूखन लाल का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता मिला। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा तो जानकारी परिजनों को दी। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दी परिजनों को जानकारी देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ बढ़ गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस का कहना है कि किसान के परिजनों की ओर से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दीपावली त्योहार से पहले परिवार की खुशियां दुखों में बदला घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लेकिन घटना कैसे हुई इसके संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।

Oct 30, 2024 - 21:05
 59  501.8k
अयोध्या में पेड़ से लटकता मिला किसान का शव:खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा, पोस्टमार्टम को भेजा शव
अयोध्या के सरायमीर में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सरायपीर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान हौसिल प्रसाद पुत्र भूखन लाल का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता मिला। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा तो जानकारी परिजनों को दी। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दी परिजनों को जानकारी देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ बढ़ गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस का कहना है कि किसान के परिजनों की ओर से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दीपावली त्योहार से पहले परिवार की खुशियां दुखों में बदला घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लेकिन घटना कैसे हुई इसके संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow