अलीगढ़ में रात में भी की जा रही सफाई:गंदगी दिखे तो सीधे कॉल कर सकते हैं शहरवासी, 9 बजे से पहले उठा जाएगा कूड़ा
दीवाली में शहर में जरा भी गंदगी नजर नहीं आएगी। नगर निगम की 20 QRT टीमें शहर में मुस्तैद हैं और 500 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रहे हैं। इसके बाद भी अगर कहीं गड़बड़ी नजर आती है तो लोग सीधे अधिकारियों को कॉल कर सकते हैं। मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भाईदूज तक शहर में सफाई व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए। रात में भी सड़कों पर झाडू लगाई जाए और सुबह 9 बजे तक कूड़ा उठा लिया जाए। जिससे आमजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर कोई व्यक्ति कंट्रोल रूम पर शिकायत करता है तो तत्काल एक्शन लिया जाए। 4 जोन में बांटकर हो रही शहर की सफाई धनतेरस से लेकर भाईदूज के त्योहार तक नगर निगम की 20 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) शहर में एक्टिव रहेंगी और साफ-सफाई से लेकर बंद स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगी। सभी 4 जोन में जोनल अधिकारी और सेक्टर प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। शहर भर में 4 सेक्टर प्रभारी और 30 क्लस्टर प्रभारी तैनात किए गए हैं। इनके साथ ही 60 सामान्य कर्मचारी, 450 सफाई कर्मचारियों की क्यूआरटी बनाई गई है। नगर निगम 60 अतिरिक्त टाटा टिपर, 80 सफाई कर्मचारियों के साथ रात में भी शहर की सफाई करेगा। 10 ट्रैक्टर, 5 लोडर और 60 फॉगिंग भी शहर में एक्टिव रहेंगी। चौराहों पर खड़े किए गए पानी के टैंकर दीवाली के त्योहार के दौरान आग लगने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में फायर ब्रिगेड के सहयोग के लिए शहर में जगह-जगह पानी के टैंकर खड़े किए जाएंगे। जिससे कि अनहोनी होने की स्थिति में तत्काल मौके पर सहायता की जा सके। शहर में 30 संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है, जहां पर यह पानी के टैंकर खड़े किए जाएंगे। इसमें शहर के प्रमुख मार्ग, धार्मिक स्थान, प्रमुख बाजार और घनी आबादी वाले इलाकों में पानी के टैंकर खड़े किए जाएंगे। जिससे कि कोई हादसा अगर होता है तो तत्काल इससे निपटा जा सके। सेक्टर प्रभारियों से करें सीधी शिकायत नगर आयुक्त ने थाने के अनुसार शहर को 4 सेक्टर में बांटा है। इसमें सेक्टर 1 में सिविल लाइंस और क्वार्सी थाने के क्षेत्र को शामिल किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह को बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 6399883870 है। सेक्टर-2 में क्वार्सी, महुआखेड़ा और गांधीपार्क का क्षेत्र शामिल है। इसके सेक्टर प्रभारी कर अधीक्षक बेचन सिंह बनाए गए हैं। उनका मोबाइल नंबर 9454590336 है। सेक्टर-3 में थाना सासनीगेट और थाना कोतवाली नगर का क्षेत्र शामिल है। इसके सेक्टर प्रभारी उप नगर आयुक्त अमित कुमार हैं और उनका मोबाइल नंबर 9454022022 है। सेक्टर-4 में देहलीगेट और रोरावर थाने का क्षेत्र शामिल किया गया है। इसके सेक्टर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9910633645 है। इसके साथ ही त्योहार को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम लगातार 24 घंटे काम करेगा। शहर में आवारा पशुओं पर भी नकेल कसी जाएगी। किसी भी तरह की शिकायत के लिए आमजन कंट्रोल रूम के नंबर 1533 व 7500441344 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
What's Your Reaction?