अवध यूनिवर्सिटी में शिक्षक नहीं खत्म करेंगे आंदोलन:9वें दिन भी शिक्षकों का धरना जारी, विवि प्रशासन पर वादाखिलाफी और हठधर्मिता का आरोप
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के शिक्षकों का आंदोलन जारी है। आंदोलन का आज 9वां दिन रहेगा है। न्यूनतम वेतनमान लागू कराने की मांग को लेकर शिक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे है। शिक्षकों ने विवि प्रशासन पर वादाखिलाफी और हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए आंदोलन जारी रखने की रणनीति तय की और जमकर नारेबाजी की। विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद भी यह प्रदर्शन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अवध विवि आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों की न्यूनतम वेतनमान (57 हजार 700 रुपए) लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा। आठवें दिन शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा एवं महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया था । मालूम हो कि शिक्षक आंदोलन खत्म करने के लिए राजभवन से लेकर विवि प्रशासन एवं महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने प्रयास किया, लेकिन शिक्षक मांगों को पूरा करने पर अड़े रहे। शिक्षकों ने कहा कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा संविदा शिक्षकों का न्यूनतम वेतनमान लागू करने के वादे के बाद भी मुकर गई। जबकि शिक्षकों का न्यूनतम वेतनमान लागू करने का शासनादेश हो चुका है। धरने को डॉ. संग्राम सिंह, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. अनिल यादव, डॉ. अभिषेक सिंह व अन्य ने संबोधित किया। धरने में डॉ. रामानंद त्रिपाठी, डॉ. अवधेश यादव, डॉ. चंदन अरोड़ा, डॉ. वंदिता पांडेय, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. अंकित मिश्र, डॉ. नवीन पटेल, डॉ.अमित सिंह, डॉ. प्रदीप सिंह, परिमल तिवारी, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. शैलेन, डॉ. शिवांश व अन्य शामिल रहे। शिक्षक आंदोलन जारी रखने की रणनीति बनी अवध विवि आवासीय परिसर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आपसी मंत्रणा के बाद आंदोलन जारी रखने की रणनीति तय की है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मानें तो कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल से वार्ता के बाद दीपोत्सव- 2024 में सहयोग के लिए आन्दोलन चंद दिनों के लिए स्थगित करने पर विचार कर रहे थे, लेकिन आरोप है कि कुलपति प्रो. गोयल किसी से वार्ता को तैयार नहीं हुईं। इसलिए अब शिक्षक संघ ने अब आन्दोलन अनवरत जारी रखने का ऐलान किया है। शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह ने बताया “ कुलपति को फोन किया गया, लेकिन वार्ता को तैयार नहीं हुईं।”
What's Your Reaction?