आंध्र प्रदेश को हरा UP बना चैंपियन:गोरखपुर में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, सीएम योगी ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत, आयोजित होगी विधायक खेलकूद प्रतियोगिता

गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय कबड्‌डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश (UP) चैंपियन बना है। उत्तर प्रदेश ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 54 के मुकाबले 52 अंकों से हरा दिया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। टीमों को नकद पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद मुख्यमंत्री ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता द्वितीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 के अंतर्गत आयोजित है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हम सबको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यही बात कही है। जो खेलेगा वही खिलेगा, वही फलेगा और बढ़ेगा। इसी के लिए खेलों से जुड़ी कई योजनाएं चलाई गईं। राज्य सरकार की ओर से भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत संरचना को तेजी से विकसित किया जा रहा है। आयोजित होगी विधायक खेलकूद प्रतियोगिता मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की तर्ज पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसमें पहले ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता हो। उसके बाद न्याय पंचायत, ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाए। ब्लाक स्तर के बाद विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता हो और उसके बाद जनपद स्तर पर। यही सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में परिवर्तित हो जाए। खिलाड़ियों को किया जा रहा प्रोत्साहित प्रदेश में खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ओलंपिक, विश्व कप, एशिया कप जैसी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले व भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नौकरी व आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित है। उनका जीवन देश व धर्म के लिए समर्पित था। साथ ही वह खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास करते थे। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विजेता को दो लाख, उपविजेता को एक लाख रुपये तो सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपये प्रदान किया गया है। प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए खेल विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

Dec 4, 2024 - 15:35
 0  29.4k
आंध्र प्रदेश को हरा UP बना चैंपियन:गोरखपुर में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, सीएम योगी ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत, आयोजित होगी विधायक खेलकूद प्रतियोगिता
गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय कबड्‌डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश (UP) चैंपियन बना है। उत्तर प्रदेश ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 54 के मुकाबले 52 अंकों से हरा दिया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। टीमों को नकद पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद मुख्यमंत्री ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता द्वितीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 के अंतर्गत आयोजित है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हम सबको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यही बात कही है। जो खेलेगा वही खिलेगा, वही फलेगा और बढ़ेगा। इसी के लिए खेलों से जुड़ी कई योजनाएं चलाई गईं। राज्य सरकार की ओर से भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत संरचना को तेजी से विकसित किया जा रहा है। आयोजित होगी विधायक खेलकूद प्रतियोगिता मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की तर्ज पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसमें पहले ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता हो। उसके बाद न्याय पंचायत, ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाए। ब्लाक स्तर के बाद विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता हो और उसके बाद जनपद स्तर पर। यही सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में परिवर्तित हो जाए। खिलाड़ियों को किया जा रहा प्रोत्साहित प्रदेश में खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ओलंपिक, विश्व कप, एशिया कप जैसी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले व भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नौकरी व आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित है। उनका जीवन देश व धर्म के लिए समर्पित था। साथ ही वह खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास करते थे। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विजेता को दो लाख, उपविजेता को एक लाख रुपये तो सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपये प्रदान किया गया है। प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए खेल विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow