आंध्र में पटाखों में ब्लास्ट, 1 की मौत, 6 घायल:सड़क पर गड्ढा आने से पटाखों का कार्टून गिरा, IED बम जितनी तेज आवाज आई
आंध्र प्रदेश के एलुरु में स्कूटी से जा रहे 3 लोगों के पास पटाखों में अचानक ब्लास्ट हुआ। इसमें 1 शख्स की मौत हो गई। ब्लास्ट के समय सड़क पर खड़े 3 लोग समेत कुल 6 घायल हुए। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना दीवाली के दिन घटी, लेकिन इसका CCTV वीडियो गुरुवार देर रात सामने आया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सफेद स्कूटी पर 2 लोग एक संकरी गली से तेज गति से स्कूटी से जा रहे हैं। समय दोपहर 12.17 बजे का था। स्कूटी सवार के हाथ में 'ऑनियन बम' का कार्टून था। गली की सड़क आगे जाकर चौड़ी हो जाती है और मेन सड़क से मिल जाती है, स्कूटी जब वहां पहुंचती है तभी वहां अचानक एक गड्ढा आया, जिसकी वजह से कार्टून नीचे गिर गया और तेज ब्लास्ट हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके की आवाज IED बम जितनी तेज थी। विस्फोट के बाद इलाके में धुआं उठा। चारों ओर कागज के टुकड़े उड़े। जैसे ही धुआं साफ हुआ, दो लोग किसी तरह विस्फोट से बचकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। CCTV फुटेज में स्कूटी के कुछ टुकड़ों को दूर तक बिखरे हुए देखा जा सकता है। पटाखों से इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे, पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि स्कूटी चलाने वाली की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है। हादसे में जो छह लोग जख्मी हुई हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों और मृतक के नाम और उम्र की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि पटाखों के कारण अचानक इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?