आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह में पार्टी की रील वायरल:लिखा- जेल में बदमाशी, बाल कैदी एक साथ पी रहे एनर्जी ड्रिंक, सुरक्षा में लगाई सेंध
राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बाल अपचारियों की चार रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें एक वीडियो में वो एनर्जी ड्रिंक पीते दिख रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राजकीय संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। आगरा के मलपुरा के सिरौली गृह के बाल अपचारियों के चार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए हैं एक वीडियो में किशोर गृह में पॉक्सो व रेप के मामले में रखा गया बाल अपचारी और उसके साा अन्य किशोर एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं। बैक ग्राउंड में क्यो पड़ी हे चक्कर में, मजा कोई नहीं टक्कर में... गाना बज रहा है। दूसरे वीडियो में लठ के दम पर ले जावेंगे शोर शराबे से... और तीसरे वीडियो में आखिर तुम्हे आना है, जरा देर लगेगी गाने पर रील बनाई गई है। अछनेरा थाने का बाल अपचारी रील में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई रील में 16 जून को अछनेरा से एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, रेप व पॉक्सो एकट की धारा में राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया बाल अपचारी दिखाई दे रहा है। वर्तमान में संप्रेक्षण गृह में 151 बाल अपचारी निरुद्ध हैं। इसमें आगरा के अलावा आसपास के जिलों के भी अपचारी हैं। इनकी सुरक्षा में 10 होमगार्ड के अलावा एक दर्जन कर्मचारी तैनात हैं। जांच कराने की बात राजकीय संप्रेक्षण गृह के वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में जांच की बात कही जा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पिछले दिनों संप्रेक्षण गृह में हुए कार्यक्रम के दौरान ये वीडियो बनाए गए होंगे। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएंगी।
What's Your Reaction?