आगरा में आतिशबाजी की चिंगारी से जली किसानों की खुशी:किसानों के बाजरे के गट्ठर आग में जलकर खाक
आगरा में आतिशबाजी की चिंगारी से किसानों की खुशियां आग में जलकर खाक हो गई। किसानों ने बाजरे के गट्ठर बनाकर घर के बाहर रखे थे। देर रात आग लगने से बाजरे की तैयार फसल बर्बाद हो गई। घटना पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा और जोधपुरा की है। यहां आतिशबाजी की चिंगारी से दो किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि किसानों ने बाजरे की फसल काटने के बाद उसके गट्ठर बनाकर घर के बाहर रखे थे। शुक्रुवार रात गांव में आतिशबाजी हो रही थी। इसी बीच आतिशबाजी से निकली चिंगारी घर के बाहर पड़े बाजरे के गट्ठर पर आ गिरी। देखते ही देखते किसान की बाजरे के गट्ठर आग में जलकर खाक हो गए । आग लगने की जानकारी मिलने पर किसान के साथ मौके पर एकजुट हुए पड़ोसियों ने जैसे तैसे पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान की फसल का अधिकांश हिस्सा आग की तेज लपटों ने किसानों की सारी मेहनत बेकार कर दी। हादसे में इन किसानों को हुआ नुकसान अग्निकांड में गांव पुरा नाहर सिंह के रहने वाले किसान रमेश ओझा के करीब 200 गट्ठर जबकि गांव कांकर खेड़ा निवासी किसान संतोष कुमार के भी 200 गट्ठर बाजरा आग में जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद दोनों किसान बेहद परेशान हैं। हादसा या साजिश एक तरफ जहां इसे आतिशबाजी से हुआ हादसा माना जा रहा है। वहीं ये भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया है। हादसे के बाद किसानों के परिवार में मायूसी छाई हुई है।
What's Your Reaction?