आगरा में दीपावली पर महका रतलाम और कोटा का गेंदा:50 रुपये किलो गेंदा, 50 रुपये में मिल रहा कमल का फूल
दीपावली के त्योहार पर आगरा में फूल बाजार गुलजार है। बुधवार रात से ही वीआईपी रोड पर शहर का सबसे बड़ा फूल बाजार सज गया है। यहां गेंदे की बिक्री 50 रुपये प्रति किलो से शुरु हुई है। एक कमल का फूल भी 50 रुपये में बिक रहा है। दीपावली त्योहार पर घर को सजाने-महकाने के लिए घर-घर फूलों की खरीदारी की जाती है। आगरा में त्योहार पर सबसे ज्यादा गेंदे के फूल की बिक्री होती है। हर साल की तरह इस बार भी शहर में गेंदे के पीले और नारंगी रंग के फूलों की बहार दिखाई दे रही है। दुकानदारों के पास फूलों की भरमार है। रकाबगंज के फूल बाजार में बुधवार रात को ही दुकानदार फूलों के टोकरे लेकर सड़क पर निकल आए। शुरुआती दौर में गेंदे के फूल की बिक्री 50 रुपये प्रति किलो से शुरु हुई। दुकानदार भजनलाल ने बताया कि इस बार आगरा के अलावा रतलाम,कोटा, अजमेर,मध्य प्रदेश, राजस्थान से गेंदा का फूल बिक्री के लिए आगरा आया आया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष गेंदे के फूल की बिक्री 200 रुपये किलो तक की गई थी। ग्राहकों को 50 रुपये में मिल रहा 1 कमल का फूल त्योहार पर कमल के फूल की भी ग्राहकों के बीच अच्छी खासी मांग है। कमल का फूल बेच रहे राकेश कुशवाहा ने बताया कि इस बार वो चेन्नई मदुरई से कमल का फूल लेकर आएं है। उन्होंने बताया कि मदरई में ज्यादा बारिश होने की वजह से कमल के फूल बेकार हो गए हैं। इसलिए इस बार स्टॉक कम है। दीपावली के दिन कमल के फूल की कीमत में तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी कमल के फूल की कीमत 50 रुपये ही थी। ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना मुर्गकेश का फूल गेंदे और कमल के फूल की महक के बीच मुर्गकेश का फूल भी ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शमसाबाद से मुर्गकेश का फूल लेकर आए अभिषेक ने बताया कि वो चार टोकरी फूल लेकर आए थे। दो टोकरी फूल तो कुछ ही देर में बिक गए। अभिषेक की माने तो ये फूल 20 दिन तक खराब नहीं होता। ये फूल 20 रुपये प्रति गुलदस्ते की कीमत पर बेचा जा रहा है। दीपावली के दिन बढ़ सकती है फूलों की कीमतें गेंदे और कमल का फूल शुरुआती दौर में 50 रूपये की कीमत पर बेचा जा रहा है लेकिन त्योहार के दिन फूलों की कीमत में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि मंडी से बाहर निकलते ही फुटकर विक्रेता फूल 80 रूपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं।
What's Your Reaction?