आजमगढ़ में फरार पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश:एक दिन पूर्व हुई थी सात तस्करों की गिरफ्तारी, फरार चल रहे हैं 6 आरोपी
आजमगढ़ जिले में फरार पशु तस्करों की तलाश में जिले की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम लगातार दबिश दे रही है। एक दिन पूर्व सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इन पशु तस्करों के कब्जे से 30 से अधिक पशु भी बरामद किए गए थे। इस छापेमारी में 6 पशु तस्कर फरार हो गए थे जिनकी तलाश के लिए टीम में गठित की गई है जो लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। बताते चले कि आजमगढ़ जिले के 17 थाना क्षेत्र में लगातार पशुओं के चोरी की सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर जिले की पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम लगातार जिले में सर्विलांस सेल के माध्यम से दबिश रही थी। यह आरोपी गांव की झोपड़ियां और घरों के बाहर बंधे पशुओं की चोरी कर लिया करते थे। और उन्हें बेच दिया करते थे। इससे जो मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद वाकिफ 36 गंभीर आपराधिक मुकदमों का आरोपी है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद वाकिफ मोहम्मद साजिद जीयनपुर थाना क्षेत्र, अबूजर उर्फ सब्बू, जीयनपुर थाना क्षेत्र, मुस्ताक जीयनपुर इसके साथ ही शकील अहमद निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिया का रहने वाला है अलकमा और जुनैद मऊ जिले का रहने वाला था। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह हैं फरार आरोपी पुलिस के इस संयुक्त अभियान में 6 आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इन आरोपियों में जीयनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चार आरोपी हैं। इन आरोपियों में कलीम, मैंनुद्दीन उर्फ बाबू, आदिल और इमरान शाहपुर थाना जीयनपुर का रहने वाला है। जबकि हारुन उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम गंभीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मोहम्मदपुर कोहडौरा थाना इसके साथ एक आरोपी आसिफ है जो देवगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?