आजमगढ़ में 120 रुपए के बिके कमलगट्टे:पटाखे की दुकानों पर डटी रही देर शाम तक भारी भीड़, घरों और मंदिरों में शुरू हुआ पूजन अर्चन
दीपावली के त्यौहार को लेकर दीपावली की संध्या पर भी आजमगढ़ की बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों के साथ-साथ फूलमालाएं पान की पत्तियां और मिठाई खरीदने नजर आए। जिले के चौक में कमल का फूल बेचने वाले व्यापारी का कहना है कि जिस कमल के फूल की कीमत 29 अक्टूबर को ₹40 की थी वही कमल गट्टा आज 120 से 150 तक की कीमत में बिका। वहीं जिले में मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। इसके साथ ही जिले के डीएवी कॉलेज में पटाखे की दुकान लगी हुई हैं। जहां पर देर शाम तक ग्राहकों की भारी भीड़ पटाखे की खरीददारी करती नजर आई। शाम होते ही सभी के घरों और मंदिरों में पूजन अर्चन शुरू हो गई इस दौरान मां लक्ष्मी को कहीं छप्पन भोग का प्रसाद तो कहीं फल और मेवे की मिठाइयां चढ़ा कर लोगों ने अपने मंगल की कामना की। शाम होते ही बाजारों में पसरने लगा सन्नाटा वही दिवाली की शाम होते ही पटाखे और मिठाइयों की दुकानों को छोड़कर भीड़ धीरे-धीरे कम होती नजर आई। सभी लोग अपनी ज़रूरत की वस्तुओं को खरीद कर अपने-अपने घरों को जाते दिखे। वही दीपावली के दिन भी मोबाइल की दुकानों बाइक के शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक गजट की दुकानों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। इलेक्ट्रॉनिक गजट के व्यापारियों का कहना कि धनतेरस से शुरू होने वाला यह त्योहार दीपावली तक चलता है। ऐसे में 3 दिन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शुभ मुहूर्त में जमकर बिक्री होती है।
What's Your Reaction?