आजमगढ़ में 2 महीने में 24 अवैध नर्सिंग होम सीज:72 अनुपस्थित डॉक्टरों की गई कार्रवाई, छापेमारी के लिए पांच टीमों का किया गया गठन
आजमगढ़ जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में चलने वाले अवैध अस्पतालों नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के लालगंज बिलरियागंज अतरौलिया महाराजगंज देवगांव सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बड़ी संख्या में ऐसे नर्सिंग होम और अस्पताल संचालित किया जा रहे हैं। जहां ना तो डॉक्टर है और ना ही अस्पतालों का लाइसेंस है। बावजूद इसके यह नर्सिंग होम आम जनता के स्वास्थ्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत शासन स्तर पर कई बार की गई जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी का मुख्य मकसद जिले में चलने वाले इन अवैध नर्सिंग होमो के संचालक को रोकना है जिससे जनहानि को बचाया जा सके। सीएमओ बोले 24 अस्पताल सीज 72 डॉक्टरों पर की गई कार्रवाई दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए आजमगढ़ मंडल के सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में यह झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अभी तक 24 अवैध अस्पतालों और नर्सिंग होम को सीज किया जा चुका है। तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इस छापेमारी में 72 डॉक्टर अपनी ड्यूटी के स्थलों पर अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। जिले में डॉक्टर लगता लगातार निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही जिले में चलने वाले इन फर्जी अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जो लगातार इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है। सीएमओ का कहना है कि अभी तक तीन मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है बावजूद इसके शासन के निर्देश पर जिले में यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी।
What's Your Reaction?