आजमगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष वीडियो वायरल:तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, चल रहा इलाज, दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव में चार दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों में हुए खूनी सर्घष में भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें भाई-बहन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मारपीट का वीडियो चार दिन बाद मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जमीनी विवाद को लेकर हुई पूरी घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव के रहने वाले निवासी संतराम पाण्डेय का अपने पट्टीदार सुग्रीव पांडेय से जमीन का विवाद था। संतराम पांडेय ने आरोप लगाया कि एक नवम्बर को रात करीब आठ बजे उनके पुत्र अभियान पांडेय से उनके पट्टीदार सुग्रीव से कहा सुनी हो गई। इसी बात को लेकर सुग्रीव पांडेय, हनुमान, पांडेय, अनिल पांडेय और राम भुवन उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये उनको व उनके भतीजे अवध बिहारी पाण्डेय व भतीजी मनीषा पाण्डेय को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान सुग्रीव पांडेय ने अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके पर आये और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मारपीट में बुरी तरह से घायल संतराम की भतीजी व भतीजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों सुग्रीव, अंगद, हनुमान,अनिल व रामभुव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बारे में एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
What's Your Reaction?