आजमगढ़ में शुरू हुई अन्तरजनदीय जूडो कलस्टर प्रतियोगिता:SP बोले फिटनेस के लिए खेल प्रतियोगिता अभिन्न अंग, 16 नवंबर को होगा समापन
आजमगढ़ जिले की पुलिस लाइन में वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (2024) का शुभारम्भ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अभिप्रेरित कर शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (2024) में छह जनपदों के कुल 76 प्रतिभागियों प्रतिभाग कर रहे हैं। जोनल से स्टेट लेबल और फिर नेशनल और इंटरनेशनल गेम में हमारे पुलिस कर्मी शामिल होते हैं। पुलिस में खेल की भावना अभिन्न हिस्सा पुलिस लाइन में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर रहे जिले के एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि खेल की भावना अभिन्न हिस्सा है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में बेहतर खिलाड़ियों का चिन्हांकन किया जाता है और उन्हें अर्न्तराष्ट्रीय गेम में शामिल किया जाता है। इसके साथ ही खेल से पुलिस कर्मियों का फिटनेस भी बना रहता है। आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से आठ-आठ, भदोही से पांच तथा जनपद वाराणसी से दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इस प्रतियोगिता का समापन 16 नवंबर को किया जाएगा। वाराणसी में कार्यक्रम होने के कारण कई टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल होने नहीं आ पाई हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?