आज बदायूं पहुंचेंगे अभिनेता राजपाल यादव:जेल में बंद पूर्व विधायक से करेंगे मुलाकात, छात्रा के अपहरण-रेप केस में मिली है सजा
बदायूं में शनिवार को सिने अभिनेता राजपाल यादव पहुंचेंगे। राजपाल यहां जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करेंगे। योगेंद्र सागर बीजेपी से बिसौली विधानसभा से विधायक रहे कुशाग्र सागर के पिता है। उनसे मुलाकात के बाद वह यहां से बरेली को प्रस्थान करेंगे। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया कि राजपाल यादव यहां पूर्वाह्न 11 बजे जेल में पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करेंगे। राजपाल दिल्ली से यहां पहुंचेंगे। पूर्व विधायक कुशाग्र सागर से राजपाल यादव का पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए वो योगेंद्र से मिलने आ रहे हैं। इधर, जेल प्रशासन ने ऐसी किसी जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। जेलर रणंजय सिंह ने शुक्रवार देर शाम बताया कि फिलहाल ऐसा कोई कार्यक्रम संज्ञान में नहीं है। अगर कोई कार्यक्रम मिलता है तो अफसरों से विमर्श के बाद अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जाएगा। योगेंद्र सागर बसपा शासनकाल में बिल्सी से विधायक थे। साल 2008 में उनके खिलाफ छात्रा के अपहरण-बलात्कार का केस दर्ज हुआ था। 30 अक्टूबर 2021 को एमपी-एमएलए कोर्ट ने योगेंद्र को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास समेत 30 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। तकरीबन 13 साल बाद यह मामला नतीजे तक पहुंचा। कैदी नंबर 184 बनी पहचान उन दिनों यह सजा मिलने के बाद योगेंद्र सागर को जेल में कैदी नंबर 184 की पहचान मिली। तब से योगेंद्र जेल में ही है। इस मामले में नामजद तेजेंद्र सागर व मीनू शर्मा पहले ही सजा पा चुके हैं।
What's Your Reaction?