आबकारी विभाग के सिपाही ने होटल मैनेजर को पीटा, VIDEO:900 रुपए का बिल मांगने पर हुई थी बहस, मामा-भांजे पहुंचे थे शराब पीने
हरदोई के कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग के सिपाही ने होटल मैनेजर को थप्पड़ मार दिया। पुलिस लाइन के सामने स्थित होटल 'अतिथि' में हुई यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे होटल मैनेजर के साथ दोनों बहस कर रहे हैं और एक आबकारी सिपाही थप्पड़ जड़ता है। होटल मैनेजर सुधांशु ने बताया कि दो लोग होटल में शराब पीने आए थे, जिनका बिल 900 रुपये हुआ। जब उनसे बिल के पैसे मांगे गए, तो दोनों ने खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बताया और रौब दिखाने लगे। सुधांशु का कहना है कि इसी दौरान उनमें से एक ने थप्पड़ मारा। जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति की पहचान आबकारी विभाग में सीनियर बाबू विजय गौतम और उनके भांजे राम दुलारे के रूप में हुई है। विजय गौतम हरदोई में कार्यरत हैं, जबकि राम दुलारे बदायूं जनपद में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। घटना में राम दुलारे ने पैसे मांगने पर मैनेजर को थप्पड़ जड़ा, जबकि मामा विजय गौतम लेनदेन की बात करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सवायजपुर में एक आबकारी इंस्पेक्टर का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब इस नए वीडियो के सामने आने से आबकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
What's Your Reaction?