‘आर्ट टेक्निका’ में बेटियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा:प्रयागराज के सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज की मॉडल प्रदर्शनी में आर्ट, साइंस व संस्कृति का दिखा संगम
शनिवार को ममफोर्डगंज स्थित सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज में प्रदर्शनी "आर्ट टेक्निका" व विशाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल की बेटियों की प्रतिभा की झलक दिखी। एक से बढ़कर एक मॉडल देख हर कोई सराहना करता दिखा। इतना ही नहीं इस मॉडल प्रदर्शनी में आर्ट, साइंस व संस्कृति का संगम भी दिखा। स्कूली की छात्राओं ने इसरो, स्मार्ट सिटी, हाॅस्पिटल, स्कूल समेत अलग अलग तरीके के मॉडल तैयार किया था। प्रदर्शनी में विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) भूगोल, इतिहास, गणित, कंप्यूटर विषयों के वर्किंग तथा नॉन वर्किंग मॉडल के साथ ही साथ आर्ट एंड क्राफ्ट की भी मनमोहन झलक देखने को मिली। जो छात्राओं के अथक परिश्रम और उनकी सृजनात्मक को दर्शा रहे थे। इसके अतिरिक्त बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल भी लगे हुए थे। जब बच्चों के बीच खेलने लगे चीफ गेस्ट बिशप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद कैथोलिक डायसीज के बिशप लुई मसकरनहस रहे। पहले तो प्रत्येक मॉडल को बड़े ही भाव से उन्होंने देखा। मॉडल तैयार करने वाली बेटियों का उत्साह बढ़ाया। वह पैथालॉजी के मॉडल पर पहुंचे तो छात्राएं डॉक्टर्स के रूप में उनका हेल्थ चेकअप भी कीं। बिशप ने छात्राओं द्वारा तैयार किडनी मॉडल, इसरो, स्मार्ट सिटी आदि को बड़ी बारीकी से देखी। इस अवसर पर उनके साथ फादर यूजिन, फादर लियो, फादर मेल्विन, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर वॉल्टर , नाज़रेथ अस्पताल के निदेशक फादर विपिन, डॉ. संदीप डॉ. दीपक आदि रहे। कॉलेज के मैनेजर फादर वलेरियन व प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेटा ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल अपर्णा रंजन के अलावा नीता मिश्रा समेत अन्य शिक्षिक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?