इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लगातार तीसरे टी-20 में हराया:सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ली; शाकिब-ओवरटन को 3-3 विकेट

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने गुरुवार रात खेले गए मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 16 नवंबर को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा। यहां इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाए। इंग्लिश बैटर्स ने 146 रन का टारगेट 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के साकिब मोहम्मद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होनें 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के नाम रही थी वनडे सीरीज इंग्लैंड के कैरेबियाई दौरे की वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी। मेजबानों ने इसे 2-1 से अपने नाम किया था। यहां से मैच रिपोर्ट... विंडीज ने 37 पर गंवा दिए थे 5 विकेट, खराब शुरुआत टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी विंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम के टॉप-5 बैटर्स डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। पारी के पहले ओवर में शाई होप (4 रन) रनआउट हो गए। वहीं, साकिब महमूद ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ओपनर इवेन लुइस (3 रन) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। फिर अगले ओवर में महमूद ने रोस्टन चेज को पवेलियन भेज दिया। दोनों ने एक समान 7-7 रन बनाए। जबकि शिमोरन हेटमायर (2 रन) पावरप्ले के आखिरी ओवर में महमूद का शिकार बने। यहां टीम ने 37 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान पॉवेल की फिफ्टी, शेफर्ड के साथ पारी संभाली शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने रोमारियो शेफर्ड के साथ पारी संभाली। उन्होंने 41 बॉल पर 54 रन की पारी खेली और शेफर्ड के साथ 73 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। जब रोमारियो शेफर्ड 30 रन बनाकर आउट हुए तब टीम का स्कोर 110 रन था। यहां जेम्स ओवरटन ने 16वें ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की वापसी कराई। आखिरी में अल्जारी जोसेफ ने 19 बॉल पर 21 रन की पारी खेलकर टीम का फाइनल स्कोर 145/8 पहुंचा दिया। यहां से इंग्लैंड का रन चेज... फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट, पावरप्ले में विंडीज से बेहतर रहा 146 रन चेज करने उतरी इंग्लैंड ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने 14 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अकील हुसैन ने बोल्ड कर दिया। ऐसे में विल जैक्स (32 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया। 32 रन के टीम स्कोर पर कप्तान जोस बटलर (4 रन) भी आउट हुए। उन्हें गुडकेश मोती ने चलता किया। पावरप्ले समाप्त होते-होते जैकब बेथेल (4 रन) भी पवेलियन लौट गए। यहां टीम ने 37 रन बना लिए थे। पावरप्ले की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 42/3 रहा। यह 42/4 होता, यदि 5वें ओवर में कप्तान रोवमन पॉवेल से विल जैक्स का कैच नहीं छूटता। इंग्लैंड छोटी-छोटी साझेदारियां से टारगेट तक पहुंचा रन चेज में इंग्लैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारियां करते रहे। 42/3 पर तीन विकेट गंवाने के बाद सैम करन ने विल जैक्स के साथ 38 और लिविंगस्टन के साथ 39 रनों की अहम साझेदारियां कीं। निचले क्रम में भी 20 रन की पार्टनरशिप हुई। ------------------------------------------------- इंटरनेशनल क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... IND vs SA चौथा टी-20 आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वांडरर्स स्टेडियम में मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, टॉस रात 8 बजे होगा। पढ़ें पूरी खबर

Nov 15, 2024 - 11:00
 0  341.5k
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लगातार तीसरे टी-20 में हराया:सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ली; शाकिब-ओवरटन को 3-3 विकेट
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने गुरुवार रात खेले गए मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 16 नवंबर को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा। यहां इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाए। इंग्लिश बैटर्स ने 146 रन का टारगेट 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के साकिब मोहम्मद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होनें 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के नाम रही थी वनडे सीरीज इंग्लैंड के कैरेबियाई दौरे की वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी। मेजबानों ने इसे 2-1 से अपने नाम किया था। यहां से मैच रिपोर्ट... विंडीज ने 37 पर गंवा दिए थे 5 विकेट, खराब शुरुआत टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी विंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम के टॉप-5 बैटर्स डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। पारी के पहले ओवर में शाई होप (4 रन) रनआउट हो गए। वहीं, साकिब महमूद ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ओपनर इवेन लुइस (3 रन) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। फिर अगले ओवर में महमूद ने रोस्टन चेज को पवेलियन भेज दिया। दोनों ने एक समान 7-7 रन बनाए। जबकि शिमोरन हेटमायर (2 रन) पावरप्ले के आखिरी ओवर में महमूद का शिकार बने। यहां टीम ने 37 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान पॉवेल की फिफ्टी, शेफर्ड के साथ पारी संभाली शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने रोमारियो शेफर्ड के साथ पारी संभाली। उन्होंने 41 बॉल पर 54 रन की पारी खेली और शेफर्ड के साथ 73 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। जब रोमारियो शेफर्ड 30 रन बनाकर आउट हुए तब टीम का स्कोर 110 रन था। यहां जेम्स ओवरटन ने 16वें ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की वापसी कराई। आखिरी में अल्जारी जोसेफ ने 19 बॉल पर 21 रन की पारी खेलकर टीम का फाइनल स्कोर 145/8 पहुंचा दिया। यहां से इंग्लैंड का रन चेज... फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट, पावरप्ले में विंडीज से बेहतर रहा 146 रन चेज करने उतरी इंग्लैंड ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने 14 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अकील हुसैन ने बोल्ड कर दिया। ऐसे में विल जैक्स (32 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया। 32 रन के टीम स्कोर पर कप्तान जोस बटलर (4 रन) भी आउट हुए। उन्हें गुडकेश मोती ने चलता किया। पावरप्ले समाप्त होते-होते जैकब बेथेल (4 रन) भी पवेलियन लौट गए। यहां टीम ने 37 रन बना लिए थे। पावरप्ले की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 42/3 रहा। यह 42/4 होता, यदि 5वें ओवर में कप्तान रोवमन पॉवेल से विल जैक्स का कैच नहीं छूटता। इंग्लैंड छोटी-छोटी साझेदारियां से टारगेट तक पहुंचा रन चेज में इंग्लैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारियां करते रहे। 42/3 पर तीन विकेट गंवाने के बाद सैम करन ने विल जैक्स के साथ 38 और लिविंगस्टन के साथ 39 रनों की अहम साझेदारियां कीं। निचले क्रम में भी 20 रन की पार्टनरशिप हुई। ------------------------------------------------- इंटरनेशनल क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... IND vs SA चौथा टी-20 आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वांडरर्स स्टेडियम में मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, टॉस रात 8 बजे होगा। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow