उन्नाव में NH 97 पर निर्माण को लेकर डायवर्जन:उन्नाव-कानपुर के अफसरों ने तैयार किया प्लान, इन मार्गों से आवागमन पर रोक
उन्नाव। एनएच 97 पर निर्माणाधीन एनई 6 के कारण यातायात में परेशानी का सामना कर रहे वाहन चालकों के लिए उन्नाव पुलिस ने नया रूट डायवर्जन लागू किया है। सड़क पर गडर (बीम) रखे जाने के कारण यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। एसपी दीपक भूकर ने कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी रविंद्र कुमार के साथ मिलकर इस डायवर्जन के लिए रणनीति तैयार की, जिसे अब यातायात प्रभारी भुवन सिंह मौर्य की निगरानी में लागू किया गया है। यातायात डायवर्जन के अनुसार, मार्गों ंपर बदलाव किया गया है- डायवर्जन के लागू होने से आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन ने यातायात विभाग को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। एसपी दीपक भूकर ने कहा- इस बदलाव के बावजूद उनकी टीम हर तरह से मार्गों की निगरानी रखेगी और किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल हल किया जाएगा। इसके साथ ही यातायात प्रभारी भुवन सिंह मौर्य को डायवर्जन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात में कोई व्यवधान न आए और वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। डीसीपी रविंद्र कुमार के अनुसार, इस डायवर्जन के बाद भी पुलिस बल हर चौराहे और मुख्य मार्गों पर तैनात रहेगा। ताकि यातायात को व्यवस्थित तरीके से चलाया जा सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन का उद्देश्य यह है कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर किसी भी प्रकार का जाम या अव्यवस्था न हो, जिससे जनता को कोई परेशानी हो।
What's Your Reaction?