उन्नाव वासियों ने फोड़ दिए 20 करोड़ के पटाखे:दीपावली से लेकर गोवर्धन पूजा तक जमकर हुई बिक्री, प्रदूषण में भी इजाफा
उन्नाव में इस वर्ष दीपावली धूमधाम से मनाई गई। बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दिवाली के दिन से लेकर गोवर्धन पूजा तक उन्नाव वासियों ने 20 करोड़ रुपए के पटाखे फोड़ दिए। हालांकि इसके कारण शहर में वायु और ध्वनि प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है। सिर्फ दिवाली के दिन 13 करोड़ का कारोबार पटाखा कारोबारियों के अनुसार, दीवाली के दिन अकेले 13 करोड़ रुपए से अधिक के पटाखे बिके, जिनमें उन्नाव शहर में ही नौ करोड़ रुपए से ज्यादा के पटाखे शामिल थे। इस बार पटाखों की कीमतें भी आसमान छू गईं। अधिकांश परिवारों ने कम से कम दो से ढाई हजार रुपये खर्च किए, जबकि कुछ ने महंगी आतिशबाजी के लिए आठ से दस हजार रुपए तक की रकम लगा दी। शहर के विभिन्न इलाकों जैसे जीआईसी मैदान, अब्बासबाग, दोस्तीनगर और अन्य क्षेत्रों में प्रशासन की अनुमति से 70 से अधिक पटाखा दुकानें खुलीं, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर खरीदारी हुई। दो दिन तक ठप रहा कचरा उठाव दिवाली के दूसरे दिन सफाई व्यवस्था भी प्रभावित रही। छुट्टी के कारण कूड़ा उठाने का काम दो दिन तक ठप रहा, जिससे गलियों और सड़कों पर गंदगी फैल गई। पीडी नगर, आवास विकास, और ऑफिसर्स कॉलोनी जैसे इलाकों में भी सफाई की कमी देखी गई। सफाई निरीक्षक ने कई स्थानों का दौरा कर मातहतों को गंदगी के निपटारे के निर्देश दिए, लेकिन कई इलाकों में रात तक कूड़े का उठान नहीं हो सका। PM 2.5 सामान्य से तीन गुना अधिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जानकारों का कहना है कि इस बार ग्रीन पटाखों के नाम पर हुई आतिशबाजी के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में खतरनाक वृद्धि हुई है। PM 2.5 की मात्रा सामान्य से ढाई से तीन गुना अधिक हो गई है, जिससे बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने दीवाली के पहले और बाद में ध्वनि और वायु प्रदूषण की मॉनीटरिंग की है।
What's Your Reaction?