एक माह में पूरा होगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर:प्रयागराज में पीडीए उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश, तैयारी ने पकड़ी रफ्तार
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में संगम के तट पर स्थित श्री लेटे हनुमान जी मंदिर कारिडोर का काम भी एक माह में पूरा कराने का लक्ष्य है। इसको लेकर पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने कार्यदायी संस्था को एक माह में कारिडोर का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को श्री लेटे हनुमान जी महाराज का दर्शन करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। काशी विश्वनाथ कारिडोर की तर्ज पर हो रहा निर्माण महाकुंभ को देखते हुए काशी विश्वनाथ और विध्याचल की तर्ज पर ही संगम नगरी को कोतवाल माने जाने वाले श्री लेटे हनुमान जी के मंदिर कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें आस-पास के छोटे बड़े कई मंदिर को शामिल किया गया है। कारिडोर का निर्माण कार्य समय से कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम स्वयं इस कार्य का समय-समय पर प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। जिससे समय से कार्य को पूरा कराया जा सके। दो फेज में होना है तैयार प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से निर्माण कार्य दो फेज में कराया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि पहले फेज का कार्य 30 नवंबर 15 दिसंबर के बीच तक पूरा हो जाएगा। वर्तमान समय में बाउंड्रीवाल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मंदिर कारिडोर निर्माण के लिए 11589 स्क्वायर मीटर जमीन को चिन्हित किया गया है। इसमें 535 स्क्वायर मीटर में श्री लेटे हनुमान मंदिर का भव्य गर्भगृह और परिक्रमा पथ निर्माण किया जाना है। जबकि कारिडोर एरिया के लिए 2184 स्क्वायर मीटर भूमि निर्धारित की गई है। 40 करोड़ रुपये की लागत से कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। कारिडोर एरिया में पाथवे के अलावा पूजा, प्रसाद, फूलमाला, की दुकानें और श्रद्धालुओं के लिए 6176 स्क्वायर मीटर और पैदल परिक्रमा पथ के लिए 760 स्क्वायर मीटर भूमि प्रस्तावित की गई है। उपाध्यक्ष पीडीए डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि संगम क्षेत्र में लेटे हनुमान मंदिर कारिडोर का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। एक माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
What's Your Reaction?