एयरटेल के नए MD और CEO बने शाश्वत शर्मा:6 नवंबर को ओपन हो सकता है स्विगी का IPO, सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़ा

कल की बड़ी एयरटेल से जुड़ी रही। भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। शाश्वत शर्मा को एयरटेल का नया MD और CEO बनाया गया है। वहीं स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 168% बढ़ा, शाश्वत शर्मा नए MD और CEO बने टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है: प्राइस बैंड- ₹371 से ₹390 रुपए; कंपनी इसके जरिए 11,700 करोड़ रुपए जुटाएगी ​​​​​​​ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। स्विगी इस इश्यू के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपए) जुटाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए 4,500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि बाकी के 6,800 करोड़ रुपए के शेयर मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. खराब तिमाही नतीजे के बाद 8% गिरा इंडिगो का शेयर: इस साल 35% का रिटर्न दिया, Q2FY25 में कंपनी को ₹987 करोड़ का नुकसान वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर 8.04% की गिरावट के साथ 4,015 रुपए पर बंद हुआ। दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 986.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. दूसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 50% कम हुआ: ₹3,298 करोड़ रहा, रेवेन्यू 3% बढ़कर 13,339 करोड़ रुपए; एक साल में 66% चढ़ा शेयर​​​​​​​ थर्मल पावर प्रोड्यूस करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 50% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13,339 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से हुई आय को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयर सुजलॉन एनर्जी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 96% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 47.70% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,417 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. वारी एनर्जीज का शेयर 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹1503 था, दीपक बिल्डर्स का शेयर 2.22% नीचे ₹198.50 पर लिस्ट​​​​​​​ वारी एनर्जीज लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज (28 अक्टूबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर वारी एनर्जीज का शेयर इश्यू प्राइस से 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 67.53% ऊपर ₹2,518.00 पर लिस्ट हुआ। वारी एनर्जीज के IPO का इश्यू प्राइस ₹1503 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद BSE पर शेयर 8.20% गिरकर 2341 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. सुजुकी ने हायाबूसा की 1,056 गाड़ियां वापस बुलाईं: स्पोर्ट्स बाइक के थर्ड जनरेशन मॉडल में फ्रंट ब्रेक की परेशानी, फ्री में पार्ट्स रिप्लेस होंगे सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण आज (28 अक्टूबर) अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा को वापस बुलाया है। कंपनी ने बताया कि हायाबूसा के थर्ड जनरेशन मॉडल के फ्रंट ब्रेक में परेशानी के कारण रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल में 1,056 यूनिट्स शामिल हैं। यह मॉडल 2021 से भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय सुपरबाइक्स में से एक है। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। सुरपबाइक कावासाकी निंजा ZX-10R को टक्कर देती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे

Oct 29, 2024 - 05:15
 64  501.8k
एयरटेल के नए MD और CEO बने शाश्वत शर्मा:6 नवंबर को ओपन हो सकता है स्विगी का IPO, सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़ा
कल की बड़ी एयरटेल से जुड़ी रही। भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। शाश्वत शर्मा को एयरटेल का नया MD और CEO बनाया गया है। वहीं स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 168% बढ़ा, शाश्वत शर्मा नए MD और CEO बने टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है: प्राइस बैंड- ₹371 से ₹390 रुपए; कंपनी इसके जरिए 11,700 करोड़ रुपए जुटाएगी ​​​​​​​ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। स्विगी इस इश्यू के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपए) जुटाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए 4,500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि बाकी के 6,800 करोड़ रुपए के शेयर मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. खराब तिमाही नतीजे के बाद 8% गिरा इंडिगो का शेयर: इस साल 35% का रिटर्न दिया, Q2FY25 में कंपनी को ₹987 करोड़ का नुकसान वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर 8.04% की गिरावट के साथ 4,015 रुपए पर बंद हुआ। दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 986.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. दूसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 50% कम हुआ: ₹3,298 करोड़ रहा, रेवेन्यू 3% बढ़कर 13,339 करोड़ रुपए; एक साल में 66% चढ़ा शेयर​​​​​​​ थर्मल पावर प्रोड्यूस करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 50% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13,339 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से हुई आय को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयर सुजलॉन एनर्जी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 96% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 47.70% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,417 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. वारी एनर्जीज का शेयर 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹1503 था, दीपक बिल्डर्स का शेयर 2.22% नीचे ₹198.50 पर लिस्ट​​​​​​​ वारी एनर्जीज लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज (28 अक्टूबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर वारी एनर्जीज का शेयर इश्यू प्राइस से 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 67.53% ऊपर ₹2,518.00 पर लिस्ट हुआ। वारी एनर्जीज के IPO का इश्यू प्राइस ₹1503 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद BSE पर शेयर 8.20% गिरकर 2341 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. सुजुकी ने हायाबूसा की 1,056 गाड़ियां वापस बुलाईं: स्पोर्ट्स बाइक के थर्ड जनरेशन मॉडल में फ्रंट ब्रेक की परेशानी, फ्री में पार्ट्स रिप्लेस होंगे सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण आज (28 अक्टूबर) अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा को वापस बुलाया है। कंपनी ने बताया कि हायाबूसा के थर्ड जनरेशन मॉडल के फ्रंट ब्रेक में परेशानी के कारण रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल में 1,056 यूनिट्स शामिल हैं। यह मॉडल 2021 से भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय सुपरबाइक्स में से एक है। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। सुरपबाइक कावासाकी निंजा ZX-10R को टक्कर देती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow