ओडिशा के सुंदरगढ़ में 5 की मौत, 4 घायल:तीन परिवार आपस में भिड़े; सोते समय हमला किया, एक्सट्रामैरिटल अफेयर वजह बना
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के करमाडीही गांव में 29 अक्टूबर की देर रात 3 परिवारों में झड़प हो गई। इसमें 5 लोगों की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक महिला और चार बच्चे लापता है। पुलिस को शक है कि उनका अपहरण हुआ है। पुलिस के मुताबिक झड़प का कारण एक्सट्रामैरिटल अफेयर है। मारपीट में चाकू और रॉड का इस्तेमाल भी हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को खोज शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतकों में 3 महिलाएं, घायलों में 3 नाबालिग पांच मृतकों की पहचान छमा भोला (25), पुंडी पवार (65), सुभाष पवार, चनम कुमार भोंसले (40), भुक्या कैला (56) के रूप में हुई है। मृतक में 3 महिलाएं हैं। वही घायलों में तीन नाबालिग शामिल हैं जिन्हें सुंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात में सोते वक्त हमला किया पुलिस के मुताबिक तीनों समुदाय 4-5 दिन पहले ही महाराष्ट्र के वर्धा, झारखंड के धनबाद और बिहार के छपरा से सुंदरगढ़ आए थे। वर्धा से आए परिवार के अविनाश पवार ने शिकायत में कहा कि वे लोग मंगलवार रात करीब 10.30 बजे सो रहे थे। तभी उन हमला किया गया। इसमें अविनाश भी घायल हो गया। ...................................................... सामूहिक विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े... दो पक्षों के बीच रॉड,लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक की मौत: 6 कट्ठा जमीन को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष समस्तीपुर के पटोरी थान क्षेत्र के अमदीपुर धमौन गांव में 27 अक्टूबर कोजमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें एक पक्ष के पिता की मौत हो गई जबकि भाई और बेटे के अलावा दो अन्य जख्मी हो गए थे। पूरी खबर पढ़े... अजमेर के रूपनगढ़ में अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत : लोगों को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की गई थी अजमेर में 29 सितंबर को दो गुटों के विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था। इस दौरान हॉस्टल के सामने दुकान बनाने को लेकर शुरू हुए झगड़े में अंधाधुंध गोलियां चलीं थी। लोगों को गाड़ियों से कुचलने की कोशिश की गई थी। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। दहशत के चलते बाजार बंद हो रहे थे। पूरी खबर पढे़...
What's Your Reaction?