कलर फिल्म वाली गाड़ियों पर पुलिस का शिकंजा:SP सिटी के आदेश पर बरेली पुलिस ने चलाया अभियान, 8800 का चालान कटा तो माफी मांगने लगा चालक
कलर फिल्म वाली गाड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। जहां गुरुवार रात में पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कलर फिल्म को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसे वाहनों के पुलिस चालान करने के साथ ही कलर फिल्म भी उतार रही है। किला इंस्पेक्टर ने रोकी गाड़ी, माफी मांगने लगा रात में किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह किला पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जहां पुलिस ने एक ओवर स्पीड कार को रोक लिया। कार के सभी शीशों पर कलर फिल्म चढृी हुई थी। पुलिस ने चालक से पूछा तो इंस्पेक्टर से माफी मांगने लगा। जिसके बाद पुलिस ने 8800 रुपये का चालान कर दिया। इसके बाद युवक जाने लगा, पुलिस ने कहा गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा। पहले कलर फिल्म उतारी जाएगी। जिसके बाद पुलिस को देखकर युवक ने अपनी गाड़ी से कलर फिल्म उतारी। पूरे शहर में अभियान एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। एक नवंबर से इस अभियान को और भी मजबूती से चलाया जाएगा।
What's Your Reaction?