कानपुर में गेस्ट हाउस से पांच लाख के जेवरात चोरी:पुलिस सीसीटीवी की कर रही है जांच, चोरों के पीछे की दीवार से अंदर आने की आशंका
कानपुर के घाटमपुर के पतारा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस से चोर चढ़ावे का बैग चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि बैग में लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात समेत कपड़े थे। लड़के के पिता ने चोरी की सूचना डॉयल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। परिजनों ने गेस्ट हाउस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आराध्या गेस्ट हाउस से लाखो की चोरी घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर दक्षिणी मोहल्ला निवासी इंद्र बहादुर ने बताया कि उनका बेटा सौरभ सिविल इंजीनियर है। उन्होंने अपने बेटे की शादी रायपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार की बेटी रश्मि के साथ तय की थी। गुरुवार देर शाम वह बारात लेकर पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पास कमरे में लगाने के लिए ताला नहीं था। जिस पर उन्होंने गेस्ट हाउस प्रबंधन से ताला मांगा तो प्रबंधन ने कहा कि ताला आप अपना लगाइए। बहार ताला न मिलने और समय अधिक होने पर प्रबंधन ने एक ताला चाभी दे दिया। जनवासे में नाश्ता पानी होने के बाद बारात अगवानी के लिए निकली। इस दौरान कमरे के चढ़ावे के बैग के पास लड़के के पिता इंद्र बहादुर बैठे थे। पिता इंद्र बहादुर ने बताया कि उनके पास एक युवक आया उसने उनसे कहा कि आपको द्वारचार के लिए बुलाया जा रहा है। जिस पर पर वो कमरे में ताला लगाकर दरवाजे पर चले गए। जब उन्हें रिश्तेदारों ने देखा तो कहा कमरे में कौन है। तब वह वापस कमरे में लौटे तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था। चढ़ावा और जेवरात से भरा बैग चोरी हो चुका था। उन्होंने चोरी की सूचना डॉयल 112 पर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली रही पुलिस लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात समेत कपड़े चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। फुटेज में फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पेन ड्राइव पर कॉपी करवाकर एक सिपाही को बारीक से फुटेज देखने में लगाया है। ताकि घटना का खुलासा हो सके। गेस्ट हाउस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लड़के के पिता इंद्र बहादुर समेत रिश्तेदारों ने गेस्ट हाउस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेस्ट हाउस प्रबंधन समेत काम करने वालों पर चोरी में शामिल होने की आशंका पुलिस से जताई है। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे कम लगे होने पर हिदायत देकर जल्द कैमरे लगवाने को कहा है। पुलिस ने गेस्ट हाउस प्रबंधन को लापरवाही पर गेस्ट हाउस में हुई चोरी की घटना के स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। औपचारिकता में हुई शादी चढ़ावे में सिर्फ एक नग चढ़ाकर रश्म को निभाया गया। फिर रात में शादी की रस्मे औपचारिक में पूरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि चढ़ावे के जेवरात और कपड़े चोरी होने के बाद एक साड़ी में अंगूठी रखकर चढ़ावे की रस्म अदा की गई है। उन्होंने रात में काफी कोशिश की पर कोई इंतजाम नहीं हो पाया। शादी संपन्न होने के बाद उन्होंने बहू के लिए सुबह कुछ जेवर बनवाने की बात लड़की पक्ष से कही है। 14 फीट ऊंची दीवाल फांदकर आए चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मेन गेट ओर पीछे वाले गेट से बराती आते जाते दिखाई दे रहे है। लेकिन कोई जेवरात से भरा चढ़ावे का बैग गेस्ट हाउस से बाहर लेकर जाते नहीं दिखाई दे रहा है। बराती आशंका जता रहे हैं कि गेस्ट हाउस के पीछे बनी लगभग 14 फिट ऊंची दीवार फांदकर चोर गेस्ट हाउस में आए और चोरी करके दिवाल फांदकर वापस चले गए होंगे। दीवाल पर जूते के निशान बने मिले है।
What's Your Reaction?