कानपुर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली:घर-घर हुई गणेश लक्ष्मी की पूजा, पुलिस कर्मियों ने भी आतिशबाजी की
कानपुर के घाटमपुर नगर समेत क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न घरों में लगी मनमोहक झालरे व लाइट आकर्षण का केंद्र बनी रही। गांवों में घर- घर गणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बच्चों और किशोरियों ने दीप जलाने के साथ आतिशबाजी भी की। धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्योहार घाटमपुर क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान यहां पर लोगों ने देर शाम होते ही शुभ मुहूर्त के साथ भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना कर अपने परिवार में धन, वैभव, ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि की कामना की। क्षेत्र में रात तक गांवों में पूजा अर्चना चलती रही। पतारा कस्बा निवासी नैना, मैना, बेबू, प्रगति, निक्की ने बताया कि वह सभी हाथों में दीप लेकर अपने अपने छतों में पहुंची। जहां पर उन्होंने छतों की रेलिंग समेत अन्य जगहों पर दीपक रखे। जिसके बाद किशोरियों ने हाथों में फुलझड़ी लेकर आतिशबाजी का लुप्त उठाया। इस दौरान घरों के बाहर छोटे छोटे बच्चे अपने हाथो में आतिशबाजी छुड़ाते नजर आए। मोमबत्ती की रोशनी से सजाया घर घाटमपुर में चाइनीज झालरों और लाइटों का उपयोग कम करके यहां पर कई लोगों ने अपने घरों को मोमबत्ती और दिए की रोशनी से सजाया। यहां पर एक साथ कतार में लगी मोमबत्ती जलने से माहौल प्रकाशमय हो गया। मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा रहे घर देखने में मनमोहक लग रहे थे। थाने और चौकियों में हुई आतिशबाजी घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के सजेती, साढ़, रेउना, बिधनू, घाटमपुर, सेन पश्चिम पारा में पुलिस कर्मियो ने थाने और चौकियों में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ थानों में दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आतिशबाजी छुड़ाई।
What's Your Reaction?