कानपुर में ध्वस्त ट्रैफिक को सुधारने को नया प्लान:शहर को 8 जोन में बांटा गया, हर जोन पर एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती
कानपुर में ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट लगातार नए-नए प्लान बना रही है। इसी क्रम में अब ट्रैफिक के 4 जोन को अब 8 जोन में बांट दिया गया है। हर जोन को दो हिस्सों में बांटकर 8 जोन बना दिए गए हैं। हर जोन की जिम्मेदारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर की होगी। टीआई का क्षेत्र तय होने पर वह बेहतर काम कर सकेंगे। उम्मीद है कि नए ट्रैफिक प्लान से शहर के लोगों को जाम से राहत मिलेगी। शादी-बारातों के चलते शहर में अब रात में भी जाम लग रहा है। ट्रायल सफल रहा तो स्थायी रूप से लागू होगी व्यवस्था डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि शहर का जाम खत्म करने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा है। इसके चलते शहर को अब 4 जोन को अब 8 हिस्सों में बांट दिया गया है। यानी कि अब कानपुर ट्रैफिक 8 जोन में बंट गई है। हर जोन में शुक्रवार से एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गई है। टीआई को पर्याप्त बल मुहैया कराया जाएगा। इस बदलाव को इसलिए किया गया है क्योंकि एक टीआई का क्षेत्र बहुत बड़ा होता था, इस वजह से जिम्मेदारी तय नहीं हो पाती थी। अब हर जोन को दो सेक्टर में बांटने और दो टीआई तैनात करने से यातायात नियंत्रित करने में आसानी होगी। उम्मीद है कि ट्रैफिक का नया प्लान सफल होगा। ट्रायल में बेहतर रिजल्ट मिलता है तो इसे व्यवस्था को स्थायी रूप से कर दिया जाएगा। आज से हर जोन में ट्रैफिक इंस्पेक्टर तैनात डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार से हर जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गई है। टीआई मनोज कुमार सिंह को टीआई पूर्वी प्रथम, रविंद्र कुमार सिंह को टीआई पूर्वी द्वितीय, शिवाकांत शुक्ला को टीआई सेंट्रल प्रथम, समीर जावेद खा को टीआई सेंट्रल द्वितीय, हरिकेश आर्या को टीआई पश्चिम प्रथम, मोबिन खान को टीआई पश्चिम द्वितीय, राजकिशोर यादव को टीआई साउथ प्रथम, राजकुमार मिश्रा को टीआई साउथ द्वितीय का प्रभार सौंपा है। वहीं, धर्मवीर सरोज को टीआई लाइन बनाया गया है। टीआई लाइन रहे एसआई अखिलेश शर्मा और प्रभारी जोन पश्चिम रहे सत्येंद्र कुमार को टैफिक लाइन से संबद्ध कर दिया गया है। किस जोन में आएगा कौन सा क्षेत्र
What's Your Reaction?