कानपुर में नवविवाहिता ने पति समेत 8 पर कराई FIR:मर्चेंट नेवी में तैनात पति की नपुंसकता छिपाकर शादी करने और नंदोइयों पर छेड़खानी व उत्पीड़न का आरोप
कानपुर के नौबस्ता थाने में एक नवविवाहिता ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि ससुराल वालों ने पति की नपुंसकता छिपाकर शादी कर दी। पति के साल में 9 महीने शिप पर नौकरी के दौरान घर में तीनों नंदोई छेड़खानी करते थे। विरोध करने पर नंदोई, ननद और सास उत्पीड़न करती थी। मामले में नौबस्ता पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पति की नपुंसकता का फायदा उठाकर नंदोइयों पर अश्लीता का आरोप चकेरी निवासी नवविवाहिता ने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में उसकी शादी नौबस्ता निवासी मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक से हुई थी। नौकरी के चलते वह करीब नौ माह तक शिप पर ही रहते हैं। घर पर उसकी बुजुर्ग सास ही रहती हैं। आरोप है कि पति की नपुंसकता को छिपाकर परिवार के लोगों ने शादी की है। जबकि शादी से पूर्व परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी। इसका फायदा उठाकर घर आने वाले तीनों नंदोई छेड़खानी और अश्लीलता करते हैं। विरोध करने पर सास, ननद और नंदोई उत्पीड़न करते हैं। इससे तंग होकर महिला ने पति और सास, ननद और नंदोई समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, झूठ बोलकर शादी करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
What's Your Reaction?