काशी में बदला मौसम का मिजाज:हवा में नमी बढ़ने से धूप का असर कम,AQI पहुंचा 116, ट्रेन-विमान हो रहे लेट

वाराणसी में सुबह ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी नजर आएगा। आज शहर में सुबह से हल्की हवा चल रही, धुंध छाया हुआ है। लोग अब घरों में पंखे बंद करके सोने को मजबूर हैं। हालांकि अभी दिन में निकल रही धूप से ठंड का आभास नहीं हो रहा है, आज वाराणसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में AQI पहुंचा 116 वाराणसी के बहुत से ऐसे इलाके हैं जिसकी हवा दूषित हो गई है। अर्दली बाजार में AQI 115, मलदहिया में AQI 118, भेलूपुर AQI 117, बीएचयू में AQI 112 और नगर निगम में AQI 116 दर्ज किया गया है। AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। आ रही कंपाने वाली ठंड बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब मौसम तेजी से बदल रहा है। रात के साथ दिन के समय के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। उम्मीद है कि अभी 2 से 3 दिनों में तापमान थोड़ा और लुढ़केगा। उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात को लेकर हलचल है, जिससे कई राज्यो में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका असर यूपी में नहीं दिखाई देगा। क्योंकि इस मौसम में हवाएं यूपी से दक्षिण की ओर अंडमान सागर की तरफ बहती हैं। 9 ट्रेन की रफ्तार रही धीमी धुंध की वजह से शुक्रवार को प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 18 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 14 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 12.30 घंटे, देहरादून-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस 10 घंटे, सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 8.30 घंटे, हावड़ा प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 8 घंटे, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 3.40 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटे और दादर सेंट्रल-गोरखपुर फेयर स्पेशल 2.50 घंटे की देरी से गुजरीं। उधर, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, उधना-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस ट्रेनें भी दो घंटे तक लेट रहीं। चार विमान विलम्बित, एक निरस्त मौसम खराब होने से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाले चार विमान विलम्बित रहे, जबकि एक निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह रनवे की दृश्यता काफी कम होने से इंडिगो दिल्ली का 6ई 2211 विमान 3.28 घंटे, इंडिगो मुम्बई का 6ई 371 विमान 3.30 घंटे, इंडिगो भुवनेश्वर का 6ई 7035 विमान एक घंटे और इंडिगो खजुराहो का 6 ई 5082 विमान दो घंटे की देरी से पहुंचा। वहीं, कोलकाता से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान निरस्त रहा।

Nov 23, 2024 - 05:00
 0  13.4k
काशी में बदला मौसम का मिजाज:हवा में नमी बढ़ने से धूप का असर कम,AQI पहुंचा 116, ट्रेन-विमान हो रहे लेट
वाराणसी में सुबह ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी नजर आएगा। आज शहर में सुबह से हल्की हवा चल रही, धुंध छाया हुआ है। लोग अब घरों में पंखे बंद करके सोने को मजबूर हैं। हालांकि अभी दिन में निकल रही धूप से ठंड का आभास नहीं हो रहा है, आज वाराणसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में AQI पहुंचा 116 वाराणसी के बहुत से ऐसे इलाके हैं जिसकी हवा दूषित हो गई है। अर्दली बाजार में AQI 115, मलदहिया में AQI 118, भेलूपुर AQI 117, बीएचयू में AQI 112 और नगर निगम में AQI 116 दर्ज किया गया है। AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। आ रही कंपाने वाली ठंड बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब मौसम तेजी से बदल रहा है। रात के साथ दिन के समय के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। उम्मीद है कि अभी 2 से 3 दिनों में तापमान थोड़ा और लुढ़केगा। उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात को लेकर हलचल है, जिससे कई राज्यो में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका असर यूपी में नहीं दिखाई देगा। क्योंकि इस मौसम में हवाएं यूपी से दक्षिण की ओर अंडमान सागर की तरफ बहती हैं। 9 ट्रेन की रफ्तार रही धीमी धुंध की वजह से शुक्रवार को प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 18 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 14 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 12.30 घंटे, देहरादून-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस 10 घंटे, सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 8.30 घंटे, हावड़ा प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 8 घंटे, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 3.40 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटे और दादर सेंट्रल-गोरखपुर फेयर स्पेशल 2.50 घंटे की देरी से गुजरीं। उधर, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, उधना-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस ट्रेनें भी दो घंटे तक लेट रहीं। चार विमान विलम्बित, एक निरस्त मौसम खराब होने से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाले चार विमान विलम्बित रहे, जबकि एक निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह रनवे की दृश्यता काफी कम होने से इंडिगो दिल्ली का 6ई 2211 विमान 3.28 घंटे, इंडिगो मुम्बई का 6ई 371 विमान 3.30 घंटे, इंडिगो भुवनेश्वर का 6ई 7035 विमान एक घंटे और इंडिगो खजुराहो का 6 ई 5082 विमान दो घंटे की देरी से पहुंचा। वहीं, कोलकाता से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान निरस्त रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow