किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश:दबंग से परेशान थी पीडि़ता, बोली-पुलिस आरोपियों के खिलाफ करे कार्रवाई
ललितपुर में दिव्यांग भाई के साथ गाली गलौज करने का विरोध करने पर बहन के ऊपर मोटर साइकिल चढ़ाने की धमकी देने व गंदी गंदी गालियों से परेशान बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह तो गनीमत रही कि परिजनों ने उसे देखकर तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इधर मंगलवार को किशोरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि आरोपी दंपति पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगी। वहीं पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा निवासी किशोरी पूनम पुत्री बबलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को किशोरी ने बताया कि उसका बड़ा भाई 20 वर्षीय नीरज मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह दूध लेने के लिए 25 नवम्बर को सुबह मोहल्ले में गया हुआ था। जब वह लौटकर आ रहा था, तो मोहल्ले के ही निवासी सोनू यादव द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई। मोटर साइकिल चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई। जब उसे जानकारी लगी तो वह उलाहना देने के लिए वहां पर पहुंची, तो सोनू यादव व उसकी पत्नी आ गई व गाली गलौज करते हुए उसे भी धमकी दी। इनके द्वारा दो महीने पूर्व भी मारपीट की गई थी। पुलिस ने शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके चलते बड़ी बहन अर्चना पुत्री बबलू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। यह तो गनीमत रही कि परिजनों ने उसे देख लिया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सीओ सदर अभय नारायण राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?