कुशीनगर के रिहायशी इलाके में चलती ट्रक में लगी आग:चालक ने कूदकर बचाई जान, बिहार से गत्ता लादकर जा रहा था
कुशीनगर के पड़रौन रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। सूचना के बाद तीन दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गयी। हादसे के वक्त ट्रक में चालक और खलासी मौजूद थे। दोनों ने समझदारी दिखाते हुए पहले ट्रक को शहर से बाहर ले गए। इसके बाद कूदकर अपनी जान बचाई। जेसीबी से कंटेनर का दरवाजा तोड़ा कुशीनगर के पडरौना नगर में ही बिहार से आ रहे गत्ता लदा ट्रक कंटेनर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसे ट्रक ड्राइवर और परिचालक किसी तरह घनी आबादी से दूर ले गए। जब ट्रक पूरी तरह से गर्म हो गया, तो छोड़कर भाग अपनी जान बचाई। पडरौना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित नोनिया पट्टी मोहल्ले के पास ट्रक जलने लगा जिसके बाद उठ रहे धुंए के गुबार को देख आसपास के लोगों मे दहशत मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची। दमकल की एक गाड़ी ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब सफल न हो सकी तो दमकल की दो और गाड़ियां मंगाई गई साथ ही साथ नगर पालिका के जेसीबी मशीन से कंटेनर का दरवाजा तोड़ा गया। इसके उपरांत घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ड्राइवर ने बताया कि हम ट्रक कंटेनर लेकर बिहार से आ रहे थे कि अचानक गाड़ी में आग लगने की जानकारी हुई। उस समय हमारा ट्रक नगर पालिका पडरौना की घनी आबादी में था। हम दोनों लोगों ने जितनी जल्दी हो सके गाड़ी को घनी आबादी से दूर लाने का प्रयास किया। यहां तक आते-आते आग ने पूरी तरह ट्रक को.अपने आगोश में ले लिया था। इसके बाद हम लोगों ने ट्रक को रेलवे लाइन के किनारे लगाया। तब इंजन भी बंद हो गया। जिसके बाद हम लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
What's Your Reaction?