क्वार्टर फाइनल के लिए आज चुनी जाएंगी टीमें:अलीगढ़ में चल रही है खो-खो की नेशनल प्रतियोगिता, 29 को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

अलीगढ़ में चल रही खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मंगलवार को लीग मुकाबले खेले गए। इसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने बालिका और बालक वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और प्वाइंट हासिल किए। जिसके बाद बुधवार को भी विभिन्न मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल के लिए टीमों का चयन किया जाएगा। गुरुवार को टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। यह प्रतियोगिता 29 नवंबर तक जारी रहेगी। इसी दिन फाइनल मुकाबले के बाद चैंपियन की घोषणा होगी। 20 टीमों के बचे हुए हैं मुकाबले नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में हो रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों की बालक और बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में बालकों की 32 और बालिकाओं की 32 टीमें शामिल हो रही हैं, जिनके बीच मुकाबले हो रहे हैं। चीफ कोऑर्डिनेटर व बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि दो दिनों तक लगातार लीग मुकाबले खेले गए। बुधवार को भी लीग मुकाबले खेले जाएंगे। अभी 20 टीमों के बीच मुकाबले होने बांकी हैं, जो बुधवार को पूरे हो जाएंगे। टीमों के प्वाइंट के आधार पर उनका चयन क्वार्टर फाइनल के लिए किया जाएगा। लीग मैचों में यह रहे विजेता बालिका वर्ग में चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 34-4, उड़ीसा ने मणिपुर को 36-4, कोल्हापुर ने गोवा को 60-8, पश्चिम बंगाल ने चंडीगढ़ को 28-4, कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 75-14 अंक से हराया।उत्तराखंड व दादरा नगर हवेली का मुकाबला 28-28 अंक और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश 24-24 अंक पर टाई रहा। कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 75-14, तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 42-18 से हराया। वहीं बालक वर्ग के मुकाबलों में कोल्हापुर ने मणिपुर को 36-12 से, गुजरात ने हिमाचल को 57-22, पुडुचेरी ने विदर्भ को 48-24 अंक से, छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड पर 37-4, झारखंड ने मध्य प्रदेश को 54-32, तेलंगाना ने राजस्थान को 45-26, हरियाणा ने चंडीगढ़ को 36-24, गुरजात ने असम को 38-30, मध्य भारत ने केरला को 41-36, झारखंड ने जम्मू को 42-18 अंकों के अंतर से हराया। कर्नाटक ने गोवा को 45-12 अंक से हराया। दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में असम को 39-22 से हरा दिया।उड़ीसा ने मणिपुर को 33-16, मध्य प्रदेश ने जम्मू एंड कश्मीर को 37-29 को हराया। राज्य समन्वयक रविकांत ने बताया कि 29 नवंबर को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Nov 27, 2024 - 00:15
 0  5.7k
क्वार्टर फाइनल के लिए आज चुनी जाएंगी टीमें:अलीगढ़ में चल रही है खो-खो की नेशनल प्रतियोगिता, 29 को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
अलीगढ़ में चल रही खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मंगलवार को लीग मुकाबले खेले गए। इसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने बालिका और बालक वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और प्वाइंट हासिल किए। जिसके बाद बुधवार को भी विभिन्न मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल के लिए टीमों का चयन किया जाएगा। गुरुवार को टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। यह प्रतियोगिता 29 नवंबर तक जारी रहेगी। इसी दिन फाइनल मुकाबले के बाद चैंपियन की घोषणा होगी। 20 टीमों के बचे हुए हैं मुकाबले नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में हो रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों की बालक और बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में बालकों की 32 और बालिकाओं की 32 टीमें शामिल हो रही हैं, जिनके बीच मुकाबले हो रहे हैं। चीफ कोऑर्डिनेटर व बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि दो दिनों तक लगातार लीग मुकाबले खेले गए। बुधवार को भी लीग मुकाबले खेले जाएंगे। अभी 20 टीमों के बीच मुकाबले होने बांकी हैं, जो बुधवार को पूरे हो जाएंगे। टीमों के प्वाइंट के आधार पर उनका चयन क्वार्टर फाइनल के लिए किया जाएगा। लीग मैचों में यह रहे विजेता बालिका वर्ग में चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 34-4, उड़ीसा ने मणिपुर को 36-4, कोल्हापुर ने गोवा को 60-8, पश्चिम बंगाल ने चंडीगढ़ को 28-4, कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 75-14 अंक से हराया।उत्तराखंड व दादरा नगर हवेली का मुकाबला 28-28 अंक और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश 24-24 अंक पर टाई रहा। कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 75-14, तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 42-18 से हराया। वहीं बालक वर्ग के मुकाबलों में कोल्हापुर ने मणिपुर को 36-12 से, गुजरात ने हिमाचल को 57-22, पुडुचेरी ने विदर्भ को 48-24 अंक से, छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड पर 37-4, झारखंड ने मध्य प्रदेश को 54-32, तेलंगाना ने राजस्थान को 45-26, हरियाणा ने चंडीगढ़ को 36-24, गुरजात ने असम को 38-30, मध्य भारत ने केरला को 41-36, झारखंड ने जम्मू को 42-18 अंकों के अंतर से हराया। कर्नाटक ने गोवा को 45-12 अंक से हराया। दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में असम को 39-22 से हरा दिया।उड़ीसा ने मणिपुर को 33-16, मध्य प्रदेश ने जम्मू एंड कश्मीर को 37-29 को हराया। राज्य समन्वयक रविकांत ने बताया कि 29 नवंबर को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow