गंगा अभियान को BSF महिला राफ्टिंग टीम पहुंची बुलंदशहर:बैंड-बाजों के साथ हुआ भव्य स्वागत, अगले पड़ाव की ओर रवाना
गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत बीएसएफ की महिला जवानों की राफ्टिंग टीम सोमवार को बुलंदशहर के नरौरा से अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई। टीम को गांधी गंगा घाट से परमाणु विद्युत केंद्र के निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने झंडी दिखाकर विदाई दी। प्रभात फेरी में गंगा स्वच्छता का संदेश रवानगी से पहले बीएसएफ महिला जवानों ने नरौरा नगर में परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं और इरिगेशन इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ एक रैली निकाली। इस रैली में गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता बनाए रखने का संदेश दिया गया। रैली के जरिए महिलाओं ने गंगा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया। गंगा जागरूकता के लिए साहसिक कदम बीएसएफ की राफ्टिंग टीम के कार्यक्रम में केंद्र के निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, "गंगा को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। बीएसएफ की महिला जवानों का यह साहसिक कदम सराहनीय है, जो गंगा की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के प्रति जन जागरूकता का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।" बीएसएफ टीम के रवानगी कार्यक्रम में नरौरा के गांधी घाट पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. पीके झा, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, एनएपीएस के डीजीएम आशुतोष तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनमोहन भारद्वाज, वन क्षेत्राधिकारी मोहित चौधरी, केडी शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, थाना प्रभारी नरौरा हरवीर सिंह, एपीआरओ भास्कर शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?