गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में एक के पैर पर लगी गोली, 37 मोबाइल, 6 बाइक और तमंचा बरामद
गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। यहां के थाना कोतवाली घंटाघर क्षेत्र में पुलिस ने दो बाइक पर आते हुए चार बदमाशों को पकड़ा था। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी लूट के मोबाइल फोन और बाइक के साथ छुपा हुआ है। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस को मिले 37 मोबाइल , 6 बाइक इन पांचो बदमाशों के कब्जे से 37 मोबाइल, 6 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ-साथ कैश बरामद हुआ है। यह सभी लुटेरे और स्नेचर है। गाजियाबाद में एसीपी कोतवाली घंटाघर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के दौरान हापुड़ तिहारे पर दो बाइक पर चार संदिध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल भगा दी। बदमाश ने पुलिस पर कर दी फायरिंग इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके उन चारों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि उनका एक अन्य साथी साईं उपवन में छुपा हुआ है। पुलिस जब साईं उपवन पहुंची तो वहां मौजूद बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों के नाम आरिफ, गुड्डू, सोनू और समीर है। जिसके पैर में गोली लगी है उसका नाम आसिफ है। इनके कब्जे से 37 मोबाइल 6 बाइक साथ ही 12 हजार रुपए और एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
What's Your Reaction?