गैर-सांप्रदाय के लोगों से खरीददारी न करने की अपील:मेरठ में हिंदू-संगठन के लोगों ने कहा- अपने को ही अपना पैसा दें, किसी और को नहीं
दीपावली पर खरीदारी किससे करें, इसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने देर रात शताब्दी नगर सेक्टर 4c में हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके बाद पैदल यात्रा निकाल समाज को जागरूक किया। साथ ही गैर सांप्रदाय से खरीददारी न करने की अपील की। अपने हिंदू भाई बहनों से ही खरीदारी करें। अपनों को ही अपना पैसा दे अन्यथा किसी को नहीं। मेरठ मे मंगलवार को शताब्दी नगर सेक्टर 4c में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद दीपावली के पावन पर्व पर कॉलोनी में पैदल यात्रा कर समाज को जागरूक करने का काम किया गया। कहा गया कि किसी भी पर्व में या वैसे भी कोई भी सामान आप खरीदो तो अपने हिंदू भाई बहनों से ही खरीदो, किसी भी जिहादी से कोई सामान लेने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान अपील की गई दीपावली की खरीदारी उन्हीं से की जाए जो दीपावली मनाते हैं। इस दौरान "हिदू त्योहारों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए इस तरह का सामाजिक बहिष्कार जरूरी है।" की अपील के साथ 'जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू है भाई' के नारे भी लगाए।
What's Your Reaction?