गोरखपुर में सद्गुरु स्वीट्स-बेकर्स पर मिली खराब मिठाई:भाजपा के पूर्व पार्षद ने किया हंगामा, जीत का जश्न मनाने के लिए खरीदी थी मिठाई

गोरखपुर के पादरी बाजार स्थित सद्गुरु स्वीट्स-बेकर्स पर शनिवार शाम उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब यहां से खरीदी गई मिठाई सड़ी हुई निकली। यह मिठाई किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व पार्षद आलोक सिंह विशेन ने खरीदी थी। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए मिल्क केक खरीदी। लेकिन, आरोप है कि पूरी मिठाई सड़ी हुई थी। उन्होंने जब दुकान मालिक से इसकी शिकायत की तो वे इस बात को मानने की तैयार नहीं हुए। इसके बाद पूर्व पार्षद ने यहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसकी शिकायत फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से की। शिकायत पर पहुंची टीम ने दुकान में रखी सभी मिठाईयों का नमूना लिया और उसे जांच के लिए लैब भेजा। जांच में मिली कई खामियां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मिठाई प्रथम दृष्टया खराब थी। नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच में दुकान के लाइसेंस के नियमों का भी उल्लंघन मिला है। दुकान मालिक को मिठाई के निर्माण और खराब होने की तिथि अनिवार्य रूप से दर्ज करने को कहा गया है। सेंपल जांच में अगर कमी पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिठाई खाते ही अजीब लगा स्वाद वहीं, पूर्व पार्षद आलोक सिंह ने बताया कि शनिवार को उपचुनाव का नतीजा आने के बाद सभी खुशी का जश्न मना रहे थे। शाम में पादरी बाजार स्थित सद्गुरु स्वीट्स-बेकर्स से मिल्क केक खरीदा गया था। लेकिन, खाते ही मिल्क केक स्वाद अजीब लगा। देखा गया तो पूरी मिठाई पर फंफूद लगी हुई थी। दुकान संचालक से आपत्ति दर्ज कराई लेकिन वे इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद इसकी सूचना फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना दी।

Nov 23, 2024 - 21:30
 0  8.7k
गोरखपुर में सद्गुरु स्वीट्स-बेकर्स पर मिली खराब मिठाई:भाजपा के पूर्व पार्षद ने किया हंगामा, जीत का जश्न मनाने के लिए खरीदी थी मिठाई
गोरखपुर के पादरी बाजार स्थित सद्गुरु स्वीट्स-बेकर्स पर शनिवार शाम उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब यहां से खरीदी गई मिठाई सड़ी हुई निकली। यह मिठाई किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व पार्षद आलोक सिंह विशेन ने खरीदी थी। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए मिल्क केक खरीदी। लेकिन, आरोप है कि पूरी मिठाई सड़ी हुई थी। उन्होंने जब दुकान मालिक से इसकी शिकायत की तो वे इस बात को मानने की तैयार नहीं हुए। इसके बाद पूर्व पार्षद ने यहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसकी शिकायत फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से की। शिकायत पर पहुंची टीम ने दुकान में रखी सभी मिठाईयों का नमूना लिया और उसे जांच के लिए लैब भेजा। जांच में मिली कई खामियां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मिठाई प्रथम दृष्टया खराब थी। नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच में दुकान के लाइसेंस के नियमों का भी उल्लंघन मिला है। दुकान मालिक को मिठाई के निर्माण और खराब होने की तिथि अनिवार्य रूप से दर्ज करने को कहा गया है। सेंपल जांच में अगर कमी पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिठाई खाते ही अजीब लगा स्वाद वहीं, पूर्व पार्षद आलोक सिंह ने बताया कि शनिवार को उपचुनाव का नतीजा आने के बाद सभी खुशी का जश्न मना रहे थे। शाम में पादरी बाजार स्थित सद्गुरु स्वीट्स-बेकर्स से मिल्क केक खरीदा गया था। लेकिन, खाते ही मिल्क केक स्वाद अजीब लगा। देखा गया तो पूरी मिठाई पर फंफूद लगी हुई थी। दुकान संचालक से आपत्ति दर्ज कराई लेकिन वे इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद इसकी सूचना फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow