घर के साथ मन भी स्वच्छ हो, तब शुभ होगी:मेरठ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु मिलन भवन में दीपावली पर्व को लेकर हुआ कार्यक्रम
मेरठ में दिल्ली रोड पर रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु मिलन भवन में दीपावली पर्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी सुनीता बहन ने कहा- दीपावली पर हम घर-बाहर की स्वच्छता पर ध्यान देते हैं। लेकिन मन की स्वच्छता पर उतना ध्यान नहीं दे पाते। इस दीवाली पर हम मन की शुचिता पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि दीपावली पर हम अपना मन साफ कर सभी के लिए शुभ भावना, शुभ कामना रखें। एक-दूसरे को स्नेह और सहयोग का भाव रखें सुनीता बहन ने कहा- सब एक-दूसरे को स्नेह और सहयोग का भाव रखें, तो निश्चित ही हमारा जीवन सुख शांति और सम्पन्नता भरपूर रहेगा। जितना हम बाहरी साज-सज्जा पर ध्यान देते हैं। उतना आंतरिक साज-सज्जा पर भी ध्यान देना चाहिए। सभी को मिठाई के साथ मधुर बोल की भी सौगात दें, तो उनके और हमारे जीवन में आत्मिक दीपक जगमगाएगा। हमें सभी के लिए देने का भाव रखना होगा। गणेश जी ज्ञान के प्रतीक, लक्ष्मी ज्ञान के द्वारा की जा सकती प्राप्त सुनीता बहन ने कहा- दीपावली पर्व पर लक्ष्मी और गणेश के पूजन का रहस्य बताते हुए कहा कि गणेश जी ज्ञान के प्रतीक हैं और लक्ष्मी ज्ञान के द्वारा ही प्राप्त की जा सकती हैं। इस अवसर पर भ्राता विनोद, पूनम, शिवानी, पारुल, सोनम, विमला बहन ने भी दीपावली को लेकर सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम के अंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। यहां ब्रह्माकुमारीज़ के सैकड़ों अनुगामी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?