चंदौली में 2 पुलिस वाले सस्पेंड:गोवंश लदे वाहन को पकड़ने के बाद छोड़ा था, होगी विभागीय जांच
चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने भुपौली पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया हैं। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने गौवंश लदे एक वाहन को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था। इसी मामले की जांच के दौरान कॉन्स्टेबल विनय कुमार द्विवेदी और राहुल कुमार की भूमिका उजागर हुई थी। चालक को पहुंचाया था अनुचित लाभ साथ ही जांच में यह भी उजागर हुआ कि दोनों ने गौवंश लादे वाहन चालक को अनुचित लाभ भी पहुंचाया। ऐसे में इसी मामले में एसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई किया है। पूरा मामला 21 नवंबर का बताया जा रहा हैं। जहां अलीनगर थानाक्षेत्र के भूपौली चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल विनय कुमार द्विवेदी और राहूल कुमार ने एक गौवंश लदे वाहन को जांच के दौरान जब्त कर लिया। इसके बाद वाहन को भूपौली चौकी पर लाया गया। जांच में पैसे लेने की बात आई सामने जांच के दौरान वाहन चालक के पास गौवंश से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। लेकिन बाद में दोनों ने गौवंश लदे वाहन को छोड़ दिया। सूत्रों की माने तो इस प्रकरण में दोनों के द्वारा वाहन चालक से कुछ रकम लेने की बात भी सामने आई है। हालांकि पूरा प्रकरण संज्ञान में आने पर एसपी आदित्य लांग्हे ने इसकी जांच कराई। जांच के दौरान दोनों पुलिस कर्मियों की भूमिका उजागर हो गई। ऐसे में उन्होंने कॉन्स्टेबल विनय कुमार द्विवेदी और राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। एसपी ने विभागीय जांच के दिए आदेश एसपी ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों के द्वारा दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने का आरोप पुष्ट हुआ है। ऐसे में दोनों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया गया हैं।
What's Your Reaction?