चंद्रशेखर बोले- मुसलमानों का वोट लेकर घरों में घुसे नेता:मुरादाबाद में कहा-जिन्हें आपने 37 एमपी दिए, जुल्म के वक्त वो चादर तानकर AC में सो गए

मुरादाबाद पहुंचे नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश की। चंद्रशेखर ने मुस्लिम मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा- "आपने जिनके 37-37 एमपी जिताकर दिल्ली भेजे, वो आपके किसी काम नहीं आए। जब आप पर जुल्म हुआ तो वो अपने घरों में घुस गए और चादर तानकर सो गए। आपको सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। जबकि मैंने आपके खिलाफ हो रहे हर जुल्म के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाई है।" चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी कुंदरकी उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है। आजाद समाज पार्टी की ओर से कुंदरकी में हाजी चांद बाबू चुनाव मैदान में हैं। चांद बाबू ने 2 दिन पहले ही नॉमिनेशन करा दिया था। स्थानीय मुस्लिम मतदाताओं में पैंठ के चलते चांद बाबू इस चुनाव को रोचक बनाने में जुटे हैं। हाजी चांद बाबू के समर्थन में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने पहले भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद सपा को आड़े हाथों लिया। चंद्रशेखर ने कहा कि चाहे एनआरसी का मामला हो या फिर बहराइच या मुजफ्फर नगर का बुढाना.. हर जगह मैंने मुस्लिमों की आवाज पूरी ताकत से उठाई है। जबकि मुसलमानों के वोट के दम पर 37 सांसद जीतने वाली सपा के नेता चादर ओढ़कर घरों में सो गए। चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तराखंड से लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश या देश के किसी भी हिस्से में मुस्लिमों और गरीबों पर जब भी जुल्म होता है तो सपा की आवाज कहीं सुनाई नहीं देती, उस वक्त सिर्फ चंद्रशेखर आजाद रावण की आवाज सुनाई देती है। चंद्रशेखर ने कहा कि बुलडोजर के दम पर लोगों का दमन करने की कोशिश कर रही यूपी की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। लोग इस तानाशाही का जवाब देंगे। कुंदरकी को सपा का गढ़ कहे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा कि राजनीति में बड़े बड़े गढ़ टूट जाते हैं। लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और यहां किसी का गढ़ नहीं होता है।

Oct 25, 2024 - 04:15
 53  501.8k
चंद्रशेखर बोले- मुसलमानों का वोट लेकर घरों में घुसे नेता:मुरादाबाद में कहा-जिन्हें आपने 37 एमपी दिए, जुल्म के वक्त वो चादर तानकर AC में सो गए
मुरादाबाद पहुंचे नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश की। चंद्रशेखर ने मुस्लिम मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा- "आपने जिनके 37-37 एमपी जिताकर दिल्ली भेजे, वो आपके किसी काम नहीं आए। जब आप पर जुल्म हुआ तो वो अपने घरों में घुस गए और चादर तानकर सो गए। आपको सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। जबकि मैंने आपके खिलाफ हो रहे हर जुल्म के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाई है।" चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी कुंदरकी उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है। आजाद समाज पार्टी की ओर से कुंदरकी में हाजी चांद बाबू चुनाव मैदान में हैं। चांद बाबू ने 2 दिन पहले ही नॉमिनेशन करा दिया था। स्थानीय मुस्लिम मतदाताओं में पैंठ के चलते चांद बाबू इस चुनाव को रोचक बनाने में जुटे हैं। हाजी चांद बाबू के समर्थन में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने पहले भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद सपा को आड़े हाथों लिया। चंद्रशेखर ने कहा कि चाहे एनआरसी का मामला हो या फिर बहराइच या मुजफ्फर नगर का बुढाना.. हर जगह मैंने मुस्लिमों की आवाज पूरी ताकत से उठाई है। जबकि मुसलमानों के वोट के दम पर 37 सांसद जीतने वाली सपा के नेता चादर ओढ़कर घरों में सो गए। चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तराखंड से लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश या देश के किसी भी हिस्से में मुस्लिमों और गरीबों पर जब भी जुल्म होता है तो सपा की आवाज कहीं सुनाई नहीं देती, उस वक्त सिर्फ चंद्रशेखर आजाद रावण की आवाज सुनाई देती है। चंद्रशेखर ने कहा कि बुलडोजर के दम पर लोगों का दमन करने की कोशिश कर रही यूपी की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। लोग इस तानाशाही का जवाब देंगे। कुंदरकी को सपा का गढ़ कहे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा कि राजनीति में बड़े बड़े गढ़ टूट जाते हैं। लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और यहां किसी का गढ़ नहीं होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow