चुनाव हारने पर सपा ने कराया संभल में दंगा:आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार बोले सपा ने अपने नेताओं को भड़काकर 5-10 मुस्लमान मरवा दिए
आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यूपी के संभल में हुए दंगे के लिए सपा को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी चुनाव हर गई इसलिए उसने संभल में दंगा करवाया। वो हार को पचा नहीं पाए और अपने नेताओं को भड़काकर 5-10 मुस्लमान मरवा दिए। डॉ इन्द्रेश कुमार ने कहा अगर चुनाव हार गए थे तो शांति से जी लेते। समाजवादी पार्टी ने छल कपट किया है। बीजेपी को आप वोट नही देंगे, आप नफरत उगलेंगे, आपके मन में जहर है डॉ इन्द्रेश कुमार सोमवार को बरेली पहुचे थे। वो राजकीय इंटर कालेज में बने ऑडिटोरियम में भारतीय सद्भावना मंच युवा प्रकोष्ठ के विषय आओ जुड़े अपनी जड़ो से कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे। उन्होंने वहां आए अल्पसंख्यक समाज के लोगो को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की मुसलमान के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने कोई स्कीम लाई हो तो मुझे बताए, जबकि बीजेपी जानती है आप उसे वोट नही देंगे, आप हमारे खिलाफ नफरत उगलेंगे, आपके मन में जहर है तो भी आपको आयुष्मान कार्ड दे रहे है, राशन दे रहे है, शौचालय दे रहे है, पैसा दे रहे है, आवास दे रहे है, वो आपको फायदा दे रहे है, आपसे वोट नहीं ले रहे है। वक्फ में संशोधन मुसलमानों की मांग उन्होंने वक्फ बिल के बारे में कहा मुसलमानों की मांग है की बोर्ड बने। सरकार बिल संशोधन नहीं कर रही बल्कि मुसलमान चाह रहे है कि वक्फ बिल में संशोधन होना चाहिए। मुसलमानों के अलग-अलग वर्ग के लोग सिया, सुन्नी, फकीर समेत 5 बोर्ड की मांग की गई है। दरअसल इंद्रेश कुमार भारत के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक राष्ट्रवादी संगठन के मार्गदर्शक है। इंद्रेश कुमार लगातार मुसलमानों को आरएसएस से जोड़ने का काम कर रहे है। वो मुसलमानों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की जमकर तारीफ की। उन्होंने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी। उन्होंने कहा की सरकार सबकुछ जानते हुए भी कि आप उसे वोट नही देंगे, आप उसे और आरएसएस को गालियां देंगे। मैं कहता हु आप खूब गालियां दे मैं भी आपको गालियां सिखा दूंगा। लेकिन आप गाली देते रहे और सरकार की योजनाओं का फायदा भी लेते रहे।
What's Your Reaction?