चेयरमैन से मिले व्यापारी:आरोप लगाया कि उनको बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा
राजाजीपुरम पाल तिराहा उपकेंद्र के जेई द्वारा कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। वह परेशान करते है। इसको लेकर इलाके के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर आशीष गोयल से मुलाकात की। अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। जेई विद्युत सुरक्षा निदेशालय का एनओसी का हवाला देकर कनेक्शन देने से इंकार करते है। नसीरा बानो ने बताया कि घरेलू कनेक्शन के लिए तीन बार पाल तिराहा उपकेन्द्र पर आवेदन किया। दो घरेलू कनेक्शन पहले से चल रहे हैं। इसके बावजूद प्रीपेड दिया जा रहा है। 90 लाख रुपए का ट्रांसफार्मर फुंक गया लोगों ने बताया कि राजेन्द्र नगर (यूपीआईएल) उपकेन्द्र पर पिछले दिनों 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। यह 90 लाख रुपए का आता है। विभाग की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है। कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया है। 16 लाख का गलत बिल भेज दिया पार्श्वनाथ सिटी के आवंटियों ने लेसा पर करीब 16 लाख रुपए का गलत बिल भेजने की बात कही है। आरडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि कुंवर श्रीवास्तव ने बताया कि हर माह करीब सात लाख रुपये का बिल आता है, लेकिन इस बार 16 लाख का बिल भेजा गया। जबकि इस महीने बिजली की खपत कम ही हुई होगी। ऐसे में इतना ज्यादा बिल कैसे आ गया है यह जांच का विषय है। बताया कि इस मामले में चिनहट डिवीजन के एक्सईएन से शिकायत की गई लेकिन वहां कोई मदद नहीं मिली। इन लोगों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखा है।
What's Your Reaction?