जालौन के तेलू कांड में 5वीं मौत:गांव में दहशत में जी रहे लोग, तेलू खिलाने वाले पर लिखाया मुकदमा
जालौन के कैलिया थाना बरोदा कला में 7 अक्टूबर को भैंस के दूध से बनी तेलू खाने से 70 से अधिक ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिसमें इलाज के दौरान 9 वर्षीय बालक सहित 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को एक अन्य महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे तेलू खाने के बाद बीमार हुए लोग दहशत में है। पुलिस ने महिला की मौत पर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला गांव में 7 अक्टूबर को हरी प्रकाश के घर भैंस के बच्चा होने पर पहले दूध से निर्मित तेलू भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें कन्या भोज के साथ ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। कन्याओं को तेलू खिलाने के बाद घर भेज दिया गया था। जबकि अन्य मेहमानों को दोपहर में बुलाया गया, जिसमें गांव के अलावा आस-पास के गांवों से नाते-रिश्तेदार शामिल होने आए थे, जिन्होंने तेलू खाई थी। इसके बाद एक-एक करके लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार होते चले गए। जिसने 70 से अधिक को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिसमें इलाज के दौरान बालक सहित चार ग्रामीणों की मौत हो चुकी थी, मगर शुक्रवार को एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। शुक्रवार को 69 वर्षीय विधवा फूल कुंवर की मौत हुई है। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। तेलू खाने से अभी भी कई लोग गम्भीर रूप से बीमार है। जिनका उपचार झांसी और उरई में चल रहा है। तेलू भोज करने वाले ग्रामीण पर पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जो बीमार है उनके उपचार की व्यवस्था की गई है।
What's Your Reaction?