जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता; वाराणसी मंडल क्वार्टर फाइनल में:सैफई कालेज से कल होगा मुकाबला, कड़े मुकाबले में आगरा को 36-32 से हराया

वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में चल रही जूनियर स्टेट लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गए। इस मुकाबले में वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी हॉस्टल, सहरानपुर ने अपने-पाने मैच जीत लिए। इसमें सहरानपुर ने अयोध्या को 8 के मुकाबले 26 अंक से रौंदा। शनिवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल खेला जाएगा। वाराणसी ने आगरा को हराया शुक्रवार को हुए पहले मुकाबले में आगरा और वाराणसी मंडल के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में शुरू से ही दोनों टीमें एक दूसरे बनाती रहीं। लेकिन वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने अंतिम समय तक हौसला नहीं छोड़ा और अंतिम रेड में मुकबला बोनस अंक के साथ जीत लिया। अंतिम व्हिसिल बजने पर स्कोर 32 के मुकाबले 36 रहा। इसके साथ ही वाराणसी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रयागराज, अमेठी हॉस्टल और सहारनपुर ने जीते अपने-अपने मैच वाराणसी-आगरा मैच के बाद लखनऊ बनाम प्रयागराज मंडल का मुकाबला हुआ जिसमें प्रयागराज ने लखनऊ को 15 के मुकाबले 22 अंक से हरा दिया। अमेठी हॉस्टल और गोरखपुर के बीच खेले गए मैच में अमेठी ने 14 के मुकाबले 30 अंकों से हराया। वहीं सहारनपुर ने अयोध्या को 8 के मुकाबले 26 अंकों से हरा दिया। कल खेले जाएंगे क्वार्टर और फाइनल मुकाबले स्टेडियम की कबड्डी कोच शिखा ने बताया कबड्डी के क्वार्टर फाइनल और फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला सैफई हॉस्टल बनाम वाराणसी, दूसरा मैच प्रयागराज बनाम मेरठ, तीसरा मुकाबला मुरादाबाद बनाम अमेठी हॉस्टल और चौथा मुकाबला सहरानपुर बनाम मिर्जापुर मंडल के बीच होगा।

Nov 29, 2024 - 19:40
 0  7.7k
जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता; वाराणसी मंडल क्वार्टर फाइनल में:सैफई कालेज से कल होगा मुकाबला, कड़े मुकाबले में आगरा को 36-32 से हराया
वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में चल रही जूनियर स्टेट लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गए। इस मुकाबले में वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी हॉस्टल, सहरानपुर ने अपने-पाने मैच जीत लिए। इसमें सहरानपुर ने अयोध्या को 8 के मुकाबले 26 अंक से रौंदा। शनिवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल खेला जाएगा। वाराणसी ने आगरा को हराया शुक्रवार को हुए पहले मुकाबले में आगरा और वाराणसी मंडल के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में शुरू से ही दोनों टीमें एक दूसरे बनाती रहीं। लेकिन वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने अंतिम समय तक हौसला नहीं छोड़ा और अंतिम रेड में मुकबला बोनस अंक के साथ जीत लिया। अंतिम व्हिसिल बजने पर स्कोर 32 के मुकाबले 36 रहा। इसके साथ ही वाराणसी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रयागराज, अमेठी हॉस्टल और सहारनपुर ने जीते अपने-अपने मैच वाराणसी-आगरा मैच के बाद लखनऊ बनाम प्रयागराज मंडल का मुकाबला हुआ जिसमें प्रयागराज ने लखनऊ को 15 के मुकाबले 22 अंक से हरा दिया। अमेठी हॉस्टल और गोरखपुर के बीच खेले गए मैच में अमेठी ने 14 के मुकाबले 30 अंकों से हराया। वहीं सहारनपुर ने अयोध्या को 8 के मुकाबले 26 अंकों से हरा दिया। कल खेले जाएंगे क्वार्टर और फाइनल मुकाबले स्टेडियम की कबड्डी कोच शिखा ने बताया कबड्डी के क्वार्टर फाइनल और फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला सैफई हॉस्टल बनाम वाराणसी, दूसरा मैच प्रयागराज बनाम मेरठ, तीसरा मुकाबला मुरादाबाद बनाम अमेठी हॉस्टल और चौथा मुकाबला सहरानपुर बनाम मिर्जापुर मंडल के बीच होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow