ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मारी, महिला की मौत:झांसी में खाद खरीदने जा रही थी, गर्दन पर पहिया चढ़ा, भतीजा समेत 3 घायल
झांसी में सोमवार को आर्मी के एक ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा समेत 3 लोग घायल हैं। उनको मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। हादसा बबीना थाना क्षेत्र के ईसाई चौकी के पास हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। खाद खरीदने जा रही थी महिला मृतका का नाम सुखवती (55) पत्नी गोविंद सिंह राजपूत था। वह बबीना क्षेत्र के खजराहा बुजुर्ग गांव की रहने वाली थी। भतीजे अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि खैलार सहकारी समिति में खाद बांटा जा रहा है। आज मेरी चाची सुखवती और उनका भतीजा प्रशांत (25) बाइक से खाद लेने खैलार जा रहे थे। जब वे बीएचईएल चौकी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे आर्मी के एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। साथ ही एक अन्य बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुखवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा प्रशांत, दूसरी बाइक पर सवार बड़ागांव निवासी कपिल और वर्षा घायल हो गए। गर्दन के ऊपर चढ़ गया पहिया टक्कर के बाद ट्रक के आगे का पहिया सुखवती की गर्दन के ऊपर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन रोने बिलखने लगे। आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एडमिट करवाया है। वहीं वाहनों को जब्त कर लिया है। सुखवती की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सुखवती के दो बेटे गजेंद्र और अरविंद हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। सदर सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि सेना के ट्रक और दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इसमें सुखवती की मौत हो गई। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?