देहरादून में छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान

छठ पूजा के अवसर पर आमजनमानस को असुविधा से बचाने हेतु यातायात प्लान जारी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका के दृष्टिगत डी जे संचालन एव आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना) रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित। देहरादून: छठ पूजा के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेम नगर/ मालदेवता/ चंद्रबदनी/ नेहरू कालोनी आदि क्षेत्रों में नदी/घाटों […] The post देहरादून में छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान first appeared on Vision 2020 News.

Oct 26, 2025 - 18:27
 52  501822
देहरादून में छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान

छठ पूजा के अवसर पर आमजनमानस को असुविधा से बचाने हेतु यातायात प्लान जारी

अजय सिंह ssp

भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका के दृष्टिगत डी जे संचालन एव आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना) रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित।

देहरादून: छठ पूजा के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेम नगर/ मालदेवता/ चंद्रबदनी/ नेहरू कालोनी आदि क्षेत्रों में नदी/घाटों के किनारे पूजा अर्चना की जाती है। छठ पूजा के अवसर पर दिनांक 27 अक्टूबर व 28 अक्टूबर को यातायात प्लान निम्नवत रहेगा।

पार्किंग सुविधा :-

A – आसन नदी

रूट एवं मार्ग:-

सेलाकुई/झाझरा/ प्रेम नगर देहरादून शहर क्षेत्र के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल –

1- सुभारती कॉलेज पार्किंग
2- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास घाट पर
3- नंदा की चौकी पेट्रोल पंप के पास
4- आसन नदी के तट पर

B- सेलाकुई

रूट एवं मार्ग :-

सेलाकुई क्षेत्र के वाहनो हेतु पार्किंग स्थल –

1- नदी किनारे खाली स्थान पर

C- मालदेवता

रूट एवं मार्ग :-

मालदेवता/रायपुर/ बालावाला से आने वाले वाहनो के लिये पार्किंग स्थल –

1- मालदेवता रोड

D- चंद्रबदनी

रूट एवं मार्ग :-

आईएसबीटी/क्लेमेंट टाउन/मोहब्बेवाला क्षेत्र के वाहनो के लिए पार्किंग स्थल –

1- चंद्रबदनी हाट बाजार ग्राउंड

डाइवर्जन व्यवस्था :-

1- देहरादून से सहसपुर/विकासनगर जाने वाले वाहनों हेतु रूट-रांघडवाला तिराहा- दरू चौक- बडोवाला -सिंधनीवाला तिराहा-धुलकोट से अपने गतन्व की और भेजा जायेगा।

2- देहरादून शहर से नन्दा की चौकी छठ पूजा मे सम्मिलित होने वाले श्रद्वालु हेतु रूट- रांघडवाला तिराहा- प्रेमनगर चौक -नन्दा की चौकी स्थल।

3- भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों हेतु रूट- सुद्वोवाला चौक-बालाजी धाम कट-ठाकूरपुर रोड -प्रेमनगर चौक से अपने गंतव्य के लिये।

4- बिधोली से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों हेतु रूट- नन्दा की चौकी -सुद्वोवाला चौक- बालाजी धाम कट-ठाकूरपुर रोड -प्रेमनगर चौक से अपने गनतव्य के लिये।

5- प्रेमनगर से झाझरा/सुद्वोवाला/विधोली जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड – बालाजी धाम से होते हुये भेजा जायेगा।

6- धूलकोट तिराहा से भारी वाहनों का सिंघनीवाला की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो बडोवाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।

7- नन्दा की चौकी प्रेमनगर क्षेत्र मे ट्रैफिक का दबाव होने पर आवश्यकता अनुसार स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जा सकता है।

Advisory :-

1- नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक क्रेन द्वारा वाहन को टो किया जाएगा।

2- देहरादून पुलिस का समस्त दून वासियों से अनुरोध है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को पार्क कर उत्सव का आनंद ले।

3- छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए निजी वाहनों का प्रयोग बहुत आवश्यक होने पर ही करें, जितना हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।

4- आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को रोका/ डाइवर्ट नहीं किया जाएगा।

5- भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका के दृष्टिगत ऐसे स्थानों पर डी जे संचालन एव आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

दूनवासियों से अनुरोध व्यवस्था बनाने में पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

The post देहरादून में छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान first appeared on Vision 2020 News.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow