धनतेरस, दिवाली पर साइबर ठगों ने एकाउंट किया खाली:प्रयागराज में शेयर मार्केट, इनवेस्टमेंट और एकाउंट की जानकारी लेकर ठगी
लोग त्योहार की खुशियों में मस्त हैं, ऐसे में साइबर ठग इसका भी फायदा उठाने से नहीं चूक रहे। लोग लक्ष्मी पूजन का धन की मनोकामना में लगे रहे इसी बीच ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने प्रयागराज में तीन लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर डाली। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पहला मामला सिविल लाइंस सरोजनी अपार्टमेंट के रहने वाले कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक ग्रुप में जुड़ने का मैसेज आया। इसमें ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी दी जा रही थीं। साथ ही आईपीओ खरीदने का ऑफर दिया गया। इस ग्रुप का नाम नुवामा सिक्योरिटीज था। इसमें कारोबारी अंशु ने 10 अगस्त से 28 अगस्त के बीच लाख 57.65 लाख रुपये अपने बैंक खाते से आईपीओ खरीदने के लिए ट्रांसफर किए। उन्हें आईपीओ नहीं मिला और जब रकम निकालने का प्रयास किया तो रकम नहीं निकली। उनके साथ निवेश के नाम पर ठगी की गई। साइबर क्राइम थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। निवेश के नाम पर ठग लिया दूसरा मामला नैनी के एक युवक के साथ हुआ। उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वाटसएप मैसेज आया। इसमें शेयर मार्केट में निवेश के बारे में पूछा गया। युवक तैयार हो गया तो केली नामक महिला ने कहा कि आपको स्टक सजेस्ट करेंगें। उसे बरगलाया गया कि अधिक से अधिक मुनाफा होगा। इनवेस्ट करने पर युवक को लाभ दिया जाने लगा। वह झांसे में आ गया। लाभ पर 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज की बात कही गई। इसके बाद शातिरों ने इंस्टीट्यूशनल खाता खोलने का झांसा देकर एक लिंक दिया। लिंक खोलते ही खाते से 8.95 लाख रुपये जमा कर लिए गए। इसके बाद रकम शेयर से बढ़कर चालीस लाख रुपये हो गई। अब शातिरों ने मनी लांड्रिंग का हवाला देकर डराना शुरू कर दिया। अंत में युवक के एकाउंट से 8.95 लाख की ठगी कर ली गई। एक अन्य घटना में करेली के रहने वाले फैजी के एकाउंट पर लिंक भेजकर 50 हजार रुपये की ठगी की गई। कहा गया कि बैंक की पूछताछ है। जानकारी लेने के बाद खाते से रुपये निकल गए।
What's Your Reaction?