नई करेंसी झांसा देकर मेडिकल स्टोर संचालक से ठगी:आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद, खुद को बड़े व्यापारी का बेटा बताया
मेरठ में नई करेंसी देने का झांसा देकर मेडिकल स्टोर संचालक से एक युवक ने ₹35000 ठग लिए, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ठगी का पता चलने पर व्यापारी ने आस-पड़ोस के अन्य व्यापारियों के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग कर आरोपी की तलाश भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के जरिए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले रजत महेश्वरी का लालकुर्ती क्षेत्र के गोविंद प्लाजा में शिवाय मेडिकल स्टोर हैं। प्रतिदिन की तरह रजत मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। तभी एक युवक मेडिकल स्टोर पर आया, और खुद को बड़े व्यापारी का बेटा बताकर रजत को बातों में फंसा लिया। उसके बाद आरोपी ने ₹35000 की करेंसी बदलने की बात कहीं, रजत ने बताया कि आरोपित ने कहा कि मेरे पास ₹50000 की नई करेंसी है। जिसे मुझे किसी अन्य व्यक्ति को देनी है। यदि आपको लेनी है तो मुझे नगदी दे दो और नई करेंसी ले लो। रजत भी आरोपी की बातों में आ गया। उसने पड़ोस के दुकानदार को यूपीआई का ₹35000 की नकदी ले ली। इसके बाद आरोपी एक ज्वेलर्स की दुकान पर रजत को ले गया। जिसे आरोपी ने अपनी दुकान बताया, उसने रजत को वही इंतजार करने के लिए कहां, कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी जब दुकान पर नहीं पहुंचा तो रजत ने ज्वेलर्स से बात की। लेकिन उन्होंने ऐसा आदमी से कोई संबंध नहीं होने की बात कहीं, जिसका पता चलते ही रजत के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल व्यापारी और संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी। सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में सीसीटीवी भी प्राप्त हुई है। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?